Coronavirus: मुंबई से बिहार जा रही स्पेशल ट्रेन में आपस में भिड़े मजदूर, सतना स्टेशन पर जमकर मारपीट

Coronavirus - मुंबई से बिहार जा रही स्पेशल ट्रेन में आपस में भिड़े मजदूर, सतना स्टेशन पर जमकर मारपीट
| Updated on: 06-May-2020 10:28 PM IST
सतना। कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव के लिए महाराष्ट्र के प्रवासी मजदूरों को बिहार लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन में आज मजदूरों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मुंबई के कल्याण से बिहार जा रही इस माइग्रेंट स्पेशल ट्रेन में खाने के पैकेट को लेकर हुई मारपीट की यह घटना मध्य प्रदेश के सतना स्टेशन पर हुई। विवाद के कारण कई मजदूर जख्मी हो गए।

बिहार जा रही स्पेशल ट्रेन में करीब 1200 मजदूर सफर कर रहे थे। सतना स्टेशन पर इनके लिए रेलवे की ओर से खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी। मुंबई के कल्याण से रवाना होकर यह स्पेशल ट्रेन बुधवार को सतना पहुंची थी। यहां रेलवे की तरफ से खाने का पैकेट बांटे जाने के दौरान मजदूरों के दो गुट में विवाद होने लगा। आपसी विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और दोनों पक्षों के कई मजदूर आपस में ही गुत्थम-गुत्था होने लगे। बताया गया कि कई मजदूरों ने दूसरे पक्ष के लोगों को बेल्ट से भी पीटा। इस दौरान मजदूरों के आपसी विवाद को रोकने वाला कोई नजर नहीं आया।

कोरोना संक्रमण के डर से जीआरपी रही दूर

मुंबई से लौट रहे मजदूरों में कोरोना संक्रमण के डर से सतना जीआरपी भी दो गुटों में विवाद के दौरान तमाशबीन बनी रही। स्टेशन पर मारपीट के दौरान पुलिस के जवान बोगी के अंदर घुसने में कतराते रहे। पुलिस बोगी के बाहर से ही लाठियां पीटकर झगड़े को शांत करने की कोशिश कर रही थी। झगड़ा काफी देर तक चला। कुछ मजदूर इस मारपीट में बुरी तरह घायल हो गए। बोगी के बाहर से ही काफी मशक्कत के बाद मजदूरों को समझाया जा सका। तब कहीं जाकर झगड़ा खत्म हुआ।

विवाद की वजह से लेट हुई ट्रेन

हालांकि सतना जीआरपी ने इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत और किसी को हिरासत में नहीं लिया है। मजदूरों को समझाने और चेताने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। लेकिन इस झगड़े के कारण तय समय से ज्यादा वक्त तक ट्रेन सतना स्टेशन में ही खड़ी रही।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।