Ram Mandir : पीढ़ियों से एक ही परिवार सिल रहा रामलला के कपड़े, भूमिपूजन के दिन ऐसी होगी पोशाक

Ram Mandir - पीढ़ियों से एक ही परिवार सिल रहा रामलला के कपड़े, भूमिपूजन के दिन ऐसी होगी पोशाक
| Updated on: 30-Jul-2020 12:33 PM IST
Ram Mandir : पांच अगस्त को अयोध्या उन लम्हों की साक्षी बनेगी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी और भूमिपूजन होगा। इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में तैयारियां काफी तेज चल रही हैं। आइए जानते हैं कि 5 अगस्त के दिन रामलला को किस तरह की पोशाक पहनाई जाएगी और कौन दर्जी रामलला की पोशाक सिलेगा।

दरअसल, एक परिवार रामलला के लिए पीढ़ियों से वस्त्र सिलते आ रहे हैं। बाबूलाल टेलर्स के नाम से मशहूर भगवत प्रसाद अपने परिवार के साथ रामलला के वस्त्र सिलते हैं और इस ऐतिहासिक घड़ी में रामलला को रत्न जड़ित और हरे रंग की पोशाक पहनाई जाएगी। यह पोशाक अयोध्या के ही एक संत कलकीराम रामलला के लिए सिलवा रहे हैं। भूमि पूजन के दिन रामलला इसी वस्त्र को धारण करेंगे।

अयोध्या के मंदिरों में भगवान की पोशाक दिन के हिसाब से निर्धारित होती हैं इसी परंपरा का पालन अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर में भी किया जाएगा। रामलला के दर्जी भगवत प्रसाद का कहना है कि रामलला के 7 दिन के 7 वस्त्र होते हैं। रविवार को गुलाबी सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, बृहस्पतिवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम कलर और शनिवार को नीला पोशाक रामलला के बनते हैं।

5 अगस्त को बुधवार है। इस दिन रामलला हरा वस्त्र धारण करेंगे। इसमें भगवा रंग का गोटा लगा है, पीला गोटा लगा है लाल गोटा लगा है। पीली छड़ी लगी है। इसके अलावा इसमें रत्न जड़े जाएंगे। नवरत्न की माला भी पहनाई जाएगी।

रामलला के लिए पोशाक सिलवा रहे अयोध्या के संत कलकी राम का कहना है कि हमारे सनातन धर्म में वस्त्र और आभूषण दोनों अलग चीज है। वस्त्र अलग होता है आभूषण दूसरा होता है और वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी है, दुनिया के सारे देश त्रस्त हैं, भारत भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे में जो आवश्यक है वही किया जा रहा है।

रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का कहना है कि कुछ लोगों का विचार यह था कि रंग बदल दिया जाए, बुधवार को हरा न पहना कर भगवा पहनाया जाए लेकिन बाद में यह बात आई कि जो पहले से परंपरा चली आ रही है उस परंपरा को तोड़ा न जाए।

उस दिन बुधवार पड़ रहा है तो हरे रंग का ही वस्त्र रामलला को पहनाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जहां तक भोग की बात है तो जो भोग लगता है, वही लगेगा। इनमें मेवा, मिष्ठान और पेड़ा इत्यादि शामिल है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।