Share Market News: स्टॉक मार्केट कोरोना की दस्तक से सहमा, बिकवाली ने सेंसेक्स को 61 हजार के नीचे धकेला, निवेशकों के 2 लाख करोड़ डूबे

Share Market News - स्टॉक मार्केट कोरोना की दस्तक से सहमा, बिकवाली ने सेंसेक्स को 61 हजार के नीचे धकेला, निवेशकों के 2 लाख करोड़ डूबे
| Updated on: 22-Dec-2022 05:07 PM IST
Share Market News: चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट BF.7 की दस्तक ने भारतीय शेयर बाजार का मूड खराब कर दिया है। बुधवार के बाद गुरुवार को लगातार दूसरे दिन स्टॉक मार्केट में बिकवली हावी रही। बीएसई सेंसेक्स 241.02 अंक टूटकर 60,826.22 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स ने अपना 61 हजार के अहम सपोर्ट तोड़ दिया। निफ्टी पर भी बाजार का सेंटिमेंट खराब होने का असर देखने को मिला। एनएसई निफ्टी 71.75 अंक लुढ़ककर 18,127.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से सिर्फ 5 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 25 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज वीकली एक्सपायरी के दिन आईटी, बैंकिंग, पावर, Auto समेत एफएमसजी काउंटर में बिकवाली देखने को मिली। हालांकि, शुरुआती बड़ी गिरावट के बाद बाजार में रिकवारी लौटी। इसके बावजूद लॉर्ज कैप, मिड और स्मॉल कैप के शेयरों में 2% से लेकर 4% फीसदी तक ​की गिरावट दर्ज की गई। बाजार में गिरावट आने से आज निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। 

निवेशकों को आज 2 लाख करोड़ से अधिक डूबे 

बाजार में गिरावट जारी रहने से आज लगातार दूसरे दिन निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। निवेशकों को आज 2 लाख करोड़ से अधिक डूब गए। दरअसल, 21 दिसंबर को जब बाजार बंद हुआ तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 2,82,95,398 करोड़ रुपये था जो आज घटकर 2,80,50,573 करोड़ रह गया। इस तरह निवेशकों को 2 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया। वहीं,पिछले छह दिनों में निवेशकों को करीब 12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ऐसा इसलिए कि जब 14 दिसंबर को बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2,91,25,007 करोड़ रुपये था अब घटकर 2.80 लाख रह गया है। 

बाजार की हुई थी आज मजबूत शुरुआत 

वैश्विक बाजारों में मजबूती के रूख के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 397.14 अंक की तेजी के साथ 61,464.38 अंक पर पहुंच गया था। व्यापक एनएसई निफ्टी 119.65 अंक बढ़कर 18,318.75 अंक पर था। सेंसेक्स में सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। भारतीय बाजार में यह तेजी वैश्विक बाजार से आई थी। अमेरिकी बाजार भी बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।