मध्य प्रदेश: दबंगों से परेशान 95 साल की ‘मां’, 23 बार CM हेल्पलाइन में शिकायत, अब तक कोई सुनवाई नहीं

मध्य प्रदेश - दबंगों से परेशान 95 साल की ‘मां’, 23 बार CM हेल्पलाइन में शिकायत, अब तक कोई सुनवाई नहीं
| Updated on: 08-May-2022 08:38 PM IST
मदर्स डे पर मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक मां की परेशानी भरी कहानी सामने आई है। यहां पर 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला पूनिया बाई उज्जैन डीएम आशीष सिंह के पास पहुंची। महिला ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उसका परिवार भू-माफियाओं से बेहद परेशान है। उन्होंने बताया कि वह 10 साल से सरकारी विभागों के चक्कर लगा रही हैं। साथ ही जमीन से कब्जा छुड़ाने के लिए दबंग लोगों से लड़ाई लड़ रही हैं। महिला का बेटा उसे गोद में उठाकर कलेक्टर के सामने लेकर पहुंचा था। 

कई बार कर चुके हैं शिकायत

पूनिया बाई के बेटे सुनील लोट ने आरोप लगाया कि देवराज पिता हंसराज और तिलक राज पिता हंसराज ने क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी बना ली है। यहां पर पक्के निर्माण की अनुमति प्रतिबंधित होने के बाजवूद उन्होंने ऐसा किया है। महिला के मुताबिक 15 फरवरी 2021 को नामांतरण भी उनके हक में हो चुका है। सुनील ने एडीएम से लेकर तहसीलदार को भी आवेदन दिया। इसमें उन्होंने बताया कि जमीन पैतृक है और देवराज व तिलक राज भाइयों ने 2012 से कब्जा कर रखा है। उनके मुताबिक तब से ही सीएम हेल्पलाइन और विभिन्न विभागों में शिकायत की जा चुकी है। 

आदेश के बावजूद कब्जा बरकरार

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और कलेक्टर ऑफिस में 10 साल बाद भी शिकायत न सुने जाने पर डीएम और निगमायुक्त ने हैरानी जताई। उन्होंने लोट परिवार से पूछताछ की तो पता चलाकि 28 जनवरी 2012 को भी उज्जैन नगर पालिका निगम से एक नोटिस हंसराज तिलक और राजलोट निवासी भेरूगढ़ के नाम पर जारी हुआ था। इसमें 7 दिनों के अंदर अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा गया था। बावजूद इसके 10 साल बाद भी कब्जा बरकरार है। सुनील लोट के मुताबिक दस्तावेजों में भी हमारा नाम है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।