Corona cases increase again / 2000 more people infected than yesterday, 278 died, active patients reduced to 1.64 lakh

Zoom News : Feb 23, 2022, 11:07 AM
देश में  जहां आज कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है तो वहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 15,102 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 278 लोगों की मौत भी हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 1.64 लाख (1,64,522) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.21 करोड़ (4,21,89,887) हो गई है। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह 1.28 फीसदी हो गई है। देश में रिकवरी दर 98.42 फीसदी हो गई है।

  • कुल मामले: 4,28,67,031 
  • सक्रिय मामले: 1,64,522 
  • कुल रिकवरी: 4,21,89,887 
  • कुल मौतें: 5,12,622 
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,76,19,39,020
कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 176 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,76,19,39,020 से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। वहीं अब तक जांच करवाने वाले लोगों की संख्या 76.24 करोड़ हो गई है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 4778 कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिनमें भोपाल में सिर्फ 103 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं संक्रमण दर घटकर दो फीसदी हो गई। पूरे प्रदेश की बात करें तो बीते 24 घंटे में यहां 520 नए मरीज मिले हैं। साथ ही दो संक्रमितों की मौत हुई है। 

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक 25 फरवरी को

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक 25 फरवरी को होने वाली है। इस बैठक में दिल्ली में और भी अधिक प्रतिबंधों में छूट को लेकर फैसला किया जा सकता है। बता दें दिल्ली में फिलहाल रात का कर्फ्यू लागू है और मॉल रात 8 बजे के बाद नहीं खोले जा सकते हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER