मोबाइल-टेक / 40,000 रुपये सस्ता हुआ ड्यूल स्क्रीन फोन LG Wing

Zoom News : Apr 12, 2021, 12:24 PM
साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने स्मार्टफोन के कारोबार से पहले निकलने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में LG की तरफ से LG Wing स्मार्टफोन के बचे स्टॉक को जल्द खत्म करने की कोशिश है। इसलिए कंपनी ने अपने ड्यूल स्क्रीन स्मार्टफोन LG Wing की कीमत में कटौती करने का ऐलान किया है। LG Wing की कीमत में 40,000 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में LG Wing को मात्र 29,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन Flipkart Flagship Fest Sale में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा, जो कि आज यानी 12 अप्रैल से शुरू हो रहा है और 15 अप्रैल तक जारी रहेगा।

बता दें कि LG Wing स्मार्टफोन को 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसे 40,000 रुपये की छूट पर बेचा जा रहा है। अगर आप LG Wing स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपको जल्दी करना होगा। क्योंकि LG Wing का लिमिटेड स्टॉक बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। अभी फोन Notify Me ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। लेकिन जल्द फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

LG Wing के स्पेसिफिकेशन्स

LG Wing में यूजर्स को 6.8 इंच की फुल एचडी P-OLED प्राइमरी स्क्रीन मिलेगी। जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। वहीं प्राइमरी स्क्रीन को घुमाकर T-Shape में कंवर्ट में किया जा सकता है। जिसके बाद फोन में 3.9 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन दिखाई देगी। इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 765G 5G चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। LG Wing में फोटोग्राफी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर और 12MP का तीसरा सेंसर मौजूद है। जब​कि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें यूजर्स को 32MP का पॉप-अप कैमरा मिलेगा। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। जो कि Qualcomm Quick Charge 4.0+ तकनीक से लैस है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER