Coronavirus / दुनिया में कोरोना के 53 लाख एक्टिव केस, लेकिन चीन में सिर्फ 249

AajTak : Jul 20, 2020, 09:02 AM
Coronavirus: दुनिया कोरोना वायरस से बुरी तरह परेशान है, लेकिन चीन में कोरोना वायरस के बेहद कम मामले सामने आ रहे हैं। रविवार के आंकड़ों के मुताबिक, चीन में कुल एक्टिव केस की संख्या अब सिर्फ 249 है। वहीं, दुनिया में एक्टिव केस की संख्या इस वक्त करीब 52.97 लाख है।

चीन के People's Daily अखबार के मुताबिक, रविवार को चीन में कोरोना वायरस से एक भी मौत नहीं हुई। जबकि लक्षण वाले कुल 22 नए केस सामने आए हैं।

चीनी अखबार के मुताबिक, देश में कोरोना के जो नए मामले रविवार को मिले हैं उनमें से 5 बाहर से आए लोगों के हैं। जबकि जिनजियांग में 17 संक्रमण के मामले स्थानीय स्तर पर फैले हैं।

रविवार को चीन में 13 बिना लक्षण वाले कोरोना वायरस मरीज भी मिले। People's Daily अखबार का कहना है कि देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस की संख्या 249 है। इनमें से सिर्फ 5 मरीजों की हालत गंभीर है।

वहीं, भारत में रविवार रात तक कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,077,618 हो चुकी है। अब तक इनमें से सिर्फ 677,423 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, दुनिया में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 14,348,475 हो चुकी है और 8,068,409 लोग ठीक हुए हैं। दुनियाभर में अब तक 6,05,116 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER