लगातार बढ़ रहे सक्रिय केस / 949 नए कोरोना संक्रमित मिले, छह लोगों ने तोड़ा दम

Zoom News : Apr 15, 2022, 04:01 PM
देश में कोरोना के सक्रिय केस रोज बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि बीते 24 घंटे में नए संक्रमितों की संख्या कम होकर 949 पर आ गई, लेकिन बीते दो दिनों में ज्यादा संक्रमित मिलने से सक्रिय केस बढ़ गए। वहीं,  छह और लोगों ने दम तोड़ दिया। 

देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,39,972 हो गई है। सक्रिय केस भी बढ़कर 11,191 हो गई है। वहीं, कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,21,743 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह दी गई जानकारी के अनुसार देश में सक्रिय केस कुल संक्रमितों की तुलना में 0.03 फीसदी हैं, वहीं, रिकवरी रेट 98.76 फीसदी। बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 133 की बढ़ोतरी हुई है। 

मंत्रालय के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 0.26 फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.25 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं, बीमारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,07,038 हो गई है। मृत्यु दर 1.21 फीसदी है।

इस बीच दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों के संक्रमित मिलने से कुछ चिंता बढ़ गई है। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद और नोएडा में भी छात्र व शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन स्कूलों को बंद कर छात्रों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते अभिभावक चिंता में आ गए हैं। करीब 12 दिन बाद स्कूलों में सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं भी शुरू होनी है। ऐसे में अभिभावकों की चिंता ज्यादा बढ़ी हुई है। 

देश में टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 186.30 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। वयस्कों के टीकाकरण के साथ ही 12 से 18 साल तक के बच्चों को भी टीके लगाए जा रहे हैं। हाल ही में सरकार ने उन वयस्कों को सशुल्क बूस्टर डोज लगवाने की इजाजत दे दी है, जिन्हें दो टीके पहले लग चुके हैं।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER