- भारत,
- 21-Apr-2020 03:43 PM IST
Adah Sharma Bold Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा क्वारंटाइन में कभी खाना बनाते हुए तो कभी पोछा लगाते हुए दिखाई देती हैं। इसी बीच उन्होंने एनिमल प्रिंट की मोनिकिनी में बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। अपनी इन्हीं बोल्ड फोटोज के कारण वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। आइये इन फोटोज पर डालें एक नजर…
हर तस्वीर में लिखा है मजेदार मेसेजअदा शर्मा ने हर तस्वीर के साथ एक मजेदार कैप्शन लिखा है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। Adah Sharma का न्यू लुक आ रहा है फैन्स को पसंद हर तस्वीर को पोस्ट करते हुए अदा शर्मा ने एक नया मैसेज लिखा है। ये मैसेज काफी फनी हैं, जो लोगों को गुदगुदा रहे हैं।
