मनोरंजन / भारतीय सेना की ताकत दिखाएंगे अजय देवगन, अब भारत-चीन टकराव पर बनेगी फिल्म

Zoom News : Jul 04, 2020, 02:19 PM

अब धीरे-धीरे बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों से जुड़ा काम पटरी पर लौट रहा है. जहां एक तरफ महीनों से बंद पड़ी फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ अब नई फिल्मों का ऐलान भी होने लगा है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की नई फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. इस फिल्म में भारतीय सेना (India Army) की ताकत को दिखाया जाएगा. बताया जा रहा है कि ये फिल्म में भारत और चीन (India-China) की सेना के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प (Galwan Valley) पर आधारित है. इसके साथ ही देश भक्ति से लबरेज इस फिल्म में ये भी दिखाया जाएगा कि भारतीय सेना किसी भी हालात से किस तरह निपटने की ताकत रखती है.

आज से कुछ साल पहले तक लोगों को सिर्फ रोमांटिक फिल्में ही पसंद आती थी लेकिन अब वक़्त बदल गया है और लोग अब अच्छा कंटेंट मांगते हैं। ऑडियंस को अब सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्में पसंद आती है और इस वजह से बॉलीवुड में अब सत्य घटनाओ पर आधारित फिल्में बनने लग गयी हैं। अजय देवगन भी अब इस लिस्ट में शामिल होंगे क्यूंकि वह गलवान वैली में हुए भारत चीन के बीच शूटआउट पर एक फिल्म बनाएंगे।

फिल्म एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस खबर को बताते हुए लिखा , " इट्स ऑफिसियल। ..अजय देवगन गलवान वैली क्लैश पर फिल्म बनाएंगे।...फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है लेकिन यह फिल्म हमारे 20 जवानो की शहादत की कहानी बताएगी जिन्होंने चीन सेना से लड़ते लड़ते अपनी जान देश के लिए न्योछावर कर दी। फिल्म की कास्ट अभी फाइनल नहीं  है। अजय देवगन फिल्म्स और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स LLP फिल्म को प्रोडूस करेंगे।"

15 जून को भारत और चीन के बीच गलवान वैली में एक वायलेंट फेस ऑफ हुआ जिसके बाद पूरा देश काफी गुस्से में हैं। इस फेस ऑफ में हमारे देश के 20 जवानो ने अपने देश की रक्षा के लिए अपनी जान गवाई। यह पिछले पांच दशक में दोनों देश के बीच सबसे बड़ा मिलिट्री कोंफ्रोंटेशन हुआ हैं। इसके उपरांत भारत सरकार ने चीन के 59 एप्प को भारत में बैन कर दिया है और चीन को करारा जवाब देने के लिए भारतीय आर्मी तैयार हैं।

अजय देवगन इस घटना पर एक फिल्म बनाएंगे जो हमारे सैनिको की वीरता  की कहानी बताएगी। फिल्म को लेकर अभी और कुछ डिटेल नहीं दी गयी हैं।

वर्कफ्रोंट पर , अजय जल्द ही फिल्म " भुज : दी प्राइड ऑफ़ इंडिया " में नजर आने वाले हैं। यह एक वॉर एक्शन फिल्म हैं जो की 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट हैं। यह ईएफ सकाउड्रोन लीडर विजय कार्णिक पर आधारित है जिन्होंने भुज  एयरपोर्ट को अपनी टीम के साथ और 300 महिलाओ के साथ मिलकर ईएफ एयरबेस में तब्दील कर दिया था. फिल्म में अजय विजय कार्णिक का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। उनके साथ फिल्म में संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएँगी।

यह फिल्म डिज्नी + हॉटस्टार पर जल्द ही रिलीज़ की जाएगी।

दरअसल, बीते काफी समय से भारत और चीन में बॉर्डर को लेकर बवाल चल रहा है. इसी को लेकर भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच हुई थी. इस झड़प में 20 सेना के जवान शहीद हो गए थे. ये विवाद अभी भी जारी है, वहीं इस बीच अजय देवगन ने भारतीय सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का फैसला किया है. उन्होंने गलवान घाटी पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी.


तरण आदर्श ने ट्वीट में बताया कि 'अजय देवगन गलवान वैली में हुए हमले पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है. ये फिल्म गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों की जिंदगी और उनके बलिदान को दिखाएगी. इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह 20 जवान गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ जांबाजी से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. अब तक फिल्म की कास्ट को फाइनल नहीं किया गया है. अजय देवगन फिल्म्स और सिलेक्ट मीडिया होल्डिंग एलपीपी मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे.


अजय देवगन इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. उन्होंने भारतीय सैनिकों के शहीद होने की खबर पर ट्वीट कर चीन के हमले को एक कायराना हरकत बताया था. जिसके बाद अब शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए अजय ने उनके बलिदान को पर्दे पर उतारने का फैसला किया है. बता दें कि आने वाले समय में देशभक्ति से भरी अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' भी रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान युद्ध में हुई सच्ची घटना पर आधारित है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER