IND vs SL / 'अश्विन नहीं अपने दम पर सीखी कैरम बॉल', टीम में चयन होने पर बोले गौतम

Zoom News : Jun 12, 2021, 09:53 AM
IND vs SL | कृष्णप्पा गौतम को क्रिकेट के उनके शुरुआती दिनों में टीम के साथी खिलाड़ी 'भज्जी' (हरभजन सिंह का उपनाम) के नाम से बुलाते थे, लेकिन इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने तरीके से जिस तरह से 'कैरम बॉल' को इजाद किया, उससे उनकी गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन का प्रभाव ज्यादा दिखता है। गौतम उन छह नए खिलाड़ियों में से एक हैं, जिसे श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज के दौरे के लिए चुना गया है। इस दौरे पर 13 जुलाई से 25 जुलाई के बीच भारतीय टीम को तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। फर्स्ट क्लास में 166, लिस्ट ए में 70 और टी-20 में 42 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी से जब पूछ गया कि क्या उन्होंने अश्विन को देखकर 'कैरम बॉल' करना सीखा है तो उन्होंने कहा कि, 'मैंने इसे अपने दम पर विकसित किया है।' 

उन्होंने कहा कि, 'यदि आपको शीर्ष स्तर पर खेलना है, तो आपको अपने दम पर कौशल विकसित करने की जरूरत होती है। अपने जूनियर दिनों में, मुझे ईरापल्ली प्रसन्ना सर ने भी कोचिंग दी है।' उन्होंने कहा, 'जाहिर है, आप अश्विन जैसे दिग्गज को देखते हैं। मुझे अश्विन की मानसिकता और खेल के प्रति दृष्टिकोण पसंद है।' गौतम से जब भारतीय टीम में चयन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आप सालों से जो सपना देखते है, जब वह सच होता है तब आप सबसे ज्यादा खुश होते है।'

घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले गौतम इस साल इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में सुर्खियों में आए थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने 32 साल के इस खिलाड़ी के लिए बड़ी बोली लगाई थी। गौतम ने कहा, 'अपने करियर की शुरुआत में मैं भज्जी पा (हरभजन सिंह) की नकल करता था और मेरे साथी मुझे भज्जी कहते थे।' भज्जी की तरह 'दूसरा गेंद' डालने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं 'दूसरा' नहीं फेंकता लेकिन 'कैरम गेंद' फेंकता हूं।'

आईपीएल में चेन्नई की टीम ने गौतम के लिए 9.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन टीम में मोईन अली की मौजूदगी के कारण उन्हें मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, 'आईपीएल में मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है। आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों में आपको मैच की ज्यादा चिंता किए बगैर खुद का समर्थन करना होता है। आप मुकाबले में अपनी नीलामी की कीमत के कारण मैदान में नहीं उतरते है।' महेन्द्र सिंह धोनी से मिली सलाह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'माही भाई का सबसे अहम सुझाव यह होता है कि मौजूदा समय का लुत्फ उठाओ। अपने नेचुरल खेल का समर्थन करो और उसी तरह से खेलो जिसे सबसे अच्छे तरीके से जानते हो।'

गौतम हालांकि नेशनल टीम से पहले जुड़े रहे हैं। इंग्लैंड के पिछले भारत दौरे पर वह टेस्ट सीरीज के दौरान नेट गेंदबाज के तौर पर दल में शामिल थे। उन्होंने कहा, 'देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा होता है और आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जाहिर तौर पर यह भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने का अनुभव शानदार था।' फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 बार पांच विकेट लेने वाले गौतम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में 141 और टी-20 में 160 के स्ट्राइकरेट से रन बनाए हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER