विश्व / ISIS चीफ बगदादी को पकड़ने के बाद काम पर लौटा 'अमेरिकन हीरो', ट्रंप ने फोटो शेयर कर यूं दी शाबाशी

NDTV : Oct 31, 2019, 04:24 PM
वाशिंगटन | उत्तर पश्चिमी सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बक्र अल-बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) के ठिकाने पर हमले के दौरान घायल हुआ अमेरिकी सेना का एक कुत्ता अब ठीक हो चुका है और काम पर लौट आया है. एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने यह जानकारी दी.

cअमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल केनेथ मैकेंजी ने कहा कि कुत्ता चार साल से अपनी सेवा दे रहा है और लगभग 50 युद्धक अभियानों में शामिल रहा है.

कुत्ते का नाम उजागर नहीं किया गया है.

जनरल ने कहा कि बगदादी पर हमले के बाद सुरंग में बिजली के तार से करंट लगने घायल हो गया था, लेकिन अब वह काम पर लौट आया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अमेरिकी सेना के इस कुत्ते की तस्वीर साझा कर लिखा 'अमेरिकन हीरो'

मैकेंजी ने कहा कि अमेरिकी विशेष अभियान में काम करने वाले कुत्ते अमेरिकी सेना के महत्वपूर्ण सदस्य हैं.

उन्होंने कहा कि ये जानवर अमेरिकी सेना की रक्षा करते हैं, लोगों के जीवन को बचाते हैं, दुश्मनों की पहचान करता है. ये विशेष कुत्ते व्यक्तियों की पहचान करने में माहिर होते हैं.

गौरतलब है कि अमेरिकी सेना के श्वान दस्ते ने एक तरफ से बंद सुरंग में बगदादी का पीछा किया और जब उसके पास बचने का कोई रास्ता नहीं रहा तो उसने आत्मघाती जैकेट में विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया था.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER