Amit Bhadana News / अमित भड़ाना को जान से मारने की मिली धमकी. इस मामले में FIR दर्ज कर ...

पॉपुलर कॉमेडियन और फैंस के चहेते यूट्यूबर अमित भड़ाना को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है. चर्चित यूट्यूबर अमित भड़ाना कौन हैं और लोगों के बीच इतने पॉपुलर क्यों हैं आइये जानते हैं. अमित भड़ाना की बात करें तो उनका जन्म 1994 को दिल्ली में हुआ था. दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. उनके माता-पिता चाहते थे कि वे एक अच्छे प्रोफेशनल बनें

Amit Bhadana News: पॉपुलर कॉमेडियन और फैंस के चहेते यूट्यूबर अमित भड़ाना को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है. चर्चित यूट्यूबर अमित भड़ाना कौन हैं और लोगों के बीच इतने पॉपुलर क्यों हैं आइये जानते हैं. अमित भड़ाना की बात करें तो उनका जन्म 1994 को दिल्ली में हुआ था. दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. उनके माता-पिता चाहते थे कि वे एक अच्छे प्रोफेशनल बनें लेकिन वे कुछ और ही करना चाहते थे.

उन्होंने अपने पैरेंट्स के खिलाफ जाकर कॉमेडी को ही अपना प्रोफेशन बनाया और सक्सेसफुल भी रहे. आज वे इंडिया के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर्स में से एक हैं. उनके फॉलोअर्स की बात करें तो यूट्यूब पर उनके 24.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं जो बड़ी बात है.

अमित ने पिछले कुछ सालों में काफी नाम और पैसा कमाया है. उनकी नेट वर्थ भी काफी ज्यादा है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 53 करोड़ के आस-पास की प्रॉपर्टी है. इसके अलावा वे सालभर का 4 करोड़ रुपये कमा लेते हैं.

अमित के लिए इनकम का सबसे बड़ा सोर्स यूट्यूब ही है. वे यूट्यूब से बहुत पैसा कमा लेते हैं. यूट्यूब के एडवरटाइजमेंट से ही वे हर दिन 40 हजार से ज्यादा रुपये कमा लेते हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे अभी सिंगल हैं और उनका कॉन्सनट्रेशन पूरी तरह से करियर की ओर है.