बिहार / बिहार में 15 नवंबर तक खोल दिए जाएंगे छोटे बच्चों के सभी स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र: सीएम

Zoom News : Sep 24, 2021, 05:59 PM
पटना: जैसे-जैसे कोरोना से लोग उबर रहे हैं, वैसे-वैसे राहतों की सौगात मिलती जा रही है। बिहार में आंगनबाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों के स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया। 15 नवंबर तक LKG और UKG में पढ़नेवाले बच्चे स्कूल जा सकेंगे। सबकुछ ठीक रहा तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

बिहार में अब छोटे बच्चे भी जाएंगे स्कूल

26 सितंबर से 15 नवंबर तक बिहार में अनलॉक-7 लागू रहेगा। कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद फैसला लिया गया। इसमें कहा गया है कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों के स्कूलों को खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि 'कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम आए हैं। आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर 2021 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है।'

पहले की तरह सावधानी जरूरी- सीएम

मुख्यमंत्री ने अगले ट्वीट में कहा कि 'आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस और भीड़ प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन को आदेश निर्गत करेंगे। कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्यों से आनेवाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जांच कराई जाएगी। सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा। पूर्व के शेष निर्णय जारी रहेंगे। अभी भी कोविड अनुकूल व्यवहार और सावधानी जरूरी है।'

त्योहारी सीजन में एहतियात बरतें- सीएस

मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने सभी जिलाधिकारियों से गुरुवार को फीडबैक लिया और शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति, टीकाकरण के प्रगति के साथ बाजार, मॉल, दुकानों में भीड़भाड़ को नियंत्रित किए जाने को लेकर किए गए उपायों पर चर्चा की। इसमें बताया गया कि जिलों की कोरोना संक्रमण काफी नियंत्रण में है। इस दौरान त्योहारी सीजन को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने और भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के उपाय करने के निर्देश दिए गए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER