मोबाइल-टेक / Apple iPhone 13 सीरीज की भारत में पहली सेल आज

Zoom News : Sep 24, 2021, 12:04 PM
ऐप्पल (Apple) के लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफोन 13 (iPhone 13), आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro), आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 Mini) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) की आज भारत में पहली सेल है। इस सीरीज के सभी डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर से बंपर ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। मुख्य फीचर की बात करें तो आईफोन 13 सीरीज के सभी मॉडल में एचडी डिस्प्ले, A15 Bionic चिपसेट और शानदार कैमरा मिलेगा।

iPhone 13 सीरीज की भारतीय कीमत (iPhone 13 series price)

iPhone 13

iPhone 13 128GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 79,900 रुपये

iPhone 13 256GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 89,900 रुपये

iPhone 13 512GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,09,900 रुपये

iPhone 13 Pro

iPhone 13 Pro 128GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,19,900 रुपये

iPhone 13 Pro 256GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,29,900 रुपये

iPhone 13 Pro 512GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,49,900 रुपये

iPhone 13 Pro 1TB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,69,900 रुपये

iPhone 13 Pro Max

iPhone 13 Pro Max 256GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,39,900 रुपये

iPhone 13 Pro Max 512GB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,59,900 रुपये

iPhone 13 Pro Max 1TB स्टोरेज वेरिएंट - कीमत 1,79,900 रुपये

सेल ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक की ओर से डेबिट/क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को आईफोन 13 और 13 मिनी की खरीदारी करने पर 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स को खरीदने पर 5000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक 46,120 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI पर आईफोन 13 के किसी भी मॉडल को खरीद सकते हैं।

iPhone 13 सीरीज की स्पेसिफिकेशन

आईफोन 13, 13 मिनी, 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स में कंपनी की लेटेस्ट A15 Bionic चिपसेट दी गई है। ये सभी स्मार्टफोन iOS 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करते हैं। इन सभी हैंडसेट में नॉच डिस्प्ले, फेस आईडी और TrueDepth कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि आईफोन 13 सीरीज के सभी मॉडल का नॉच पुराने डिवाइस के नॉच से 20 प्रतिशत छोटा है।

आईफोन 13 और आईफोन 13 प्रो में 6.1 इंच का सुपर Retina XDR ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,170x2,532 पिक्सल है। जबकि इन दोनों के अपग्रेडेड वर्जन यानी आईफोन 13 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 1,284x2,778 पिक्सल है। इसके अलावा 13 सीरीज के मिनी मॉडल में 1,080x2,340 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 5.4 इंच की स्क्रीन मिलेगी।

आईफोन 13 सीरीज का कैमरा

ऐप्पल ने शानदार तस्वीर क्लिक करने के लिए आईफोन 13 और 13 मिनी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड शूटर और वाइड-एंगल लेंस है। वहीं, दूसरी तरफ आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड शूटर, वाइड-एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस मौजूद है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER