एप्पल / एप्पल ने किया वस्तुओं को ट्रैक करने वाले $29 से शुरू ट्रैकर AirTag का अनावरण

Zoom News : Apr 21, 2021, 07:30 AM
गैजेट डैस्क: एप्पल ने अपने 'स्प्रिंग लोडेड' 2021 इवेंट में नए एयरटैग को लॉन्च किया है। यह एक छोटा सा गैजेट है जोकि कंपनी की फाइंड माई सर्विस की मदद से काम करता है और आपके पर्स, गाड़ी की चाबी और बैग आदि को ढूंढने में मदद करता है। इस गैजेट की कीमत $29 (लगभग 2200 रुपए) रखी गई है लेकिन अगर आप एक साथ 4 खरीदेंगे तो यह आपको $99 (लगभग 7,500 रुपए) में पड़ेंगे। इसे 30 अप्रैल से ऑर्डर किया जा सकेगा।

U1 चिप की मदद से काम करता है यह छोटा सा गैजेट

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने आईफोन में फाइंड माई ऐप को इंस्टाल करना होगा। इस गैजेट में U1 चिप लगी है जोकि आपके खोए हुए सामान तक पहुंचा देती है। कंपनी ने इस फीचर को प्रसिशन फाइंडिंग नाम दिया है जोकि एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और ARKit से जमा हुए डेटा की मदद से बहुत ही सटीकता से काम करता है।

पानी या मिट्टी पड़ने पर भी खराब हीं होगा एयरटैग

खास बात यह है कि एयरटैग को IP67 रेटिड बताया गया है यानी पानी पड़ने या मिट्टी पड़ने पर भी यह खराब नहीं होगा और आप इसे बिना किसी भी चिंता के इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्पल का कहना है कि इसमें लगी रिमूवेबल बैटरी एक साल का बैकअप देगी। इसके अलावा इसमें एक स्पीकर भी लगा है जोकि रिंग करता है जिससे आपको अपने सामान का आसानी से पता चल जाता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER