- भारत,
- 21-May-2021 09:27 PM IST
Cricket | जब भी क्रिकेट के मैदान में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने की बात की जाती है हर किसी के जेहन में भारत (India) के युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) का नाम आता है है। इन दोनों क्रिकेटर्स ने क्रमश: टी-20 इंटनेशल और वनडे में ऐसा करिश्मा किया है।वसीकरण ने मचाया धमालअब टी-10 में भी एक भी एक बल्लेबाज ने युवी के इस कारनामे को दोहराया है। यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (ECS T10) के दौरान बेयर यूएरडिगेन बूस्टर्स (Bayer Uerdingen Boosters) टीम के बल्लेबाज अरिथरन वसीकरण (Aritharan Vaseekaran) ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर तहलका मचा दिया।आयुष शर्मा की गेंद की धुनाईअरिथरन वसीकरण (Aritharan Vaseekaran) पारी के 5वें ओवर में कोल्न चैलेंजर्स (Koln Challengers) टीम के पेसर आयुष शर्मा (Ayush Sharma) के सभी 6 गेंदों की जबरदस्त धुनाई करते हुए बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया।
