- भारत,
- 27-Aug-2025 02:09 PM IST
R. Ashwin IPL Retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी। अश्विन ने अपने संदेश में IPL करियर को अलविदा कहते हुए विदेशी लीग्स में नई शुरुआत की ओर इशारा किया।
अश्विन का भावुक संदेश
अश्विन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,
"कहते हैं हर अंत एक नई शुरुआत होती है। एक IPL क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन कई विदेशी लीग में खेलने का मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।"
उन्होंने आगे सभी फ्रेंचाइजियों, IPL और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का आभार व्यक्त किया।
"इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और सबसे जरूरी IPL और BCCI का, जो उन्होंने मुझे अब तक मौका दिया है। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।"
IPL में शानदार करियर
अश्विन ने IPL में 221 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7.29 की शानदार इकोनॉमी रेट के साथ 187 विकेट लिए। बल्लेबाजी में भी उन्होंने 833 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 118 रहा। पिछले सीजन (IPL 2025) में वे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे, लेकिन केवल 9 मैच खेल सके। उनका आखिरी IPL मैच 20 मई 2025 को था।
CSK ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसके बाद वे 9 साल बाद अपनी होम फ्रेंचाइजी में लौटे थे। अश्विन ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2008 में CSK के साथ की थी और 2015 तक टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद 2016 से 2024 तक वे दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले।
इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास
अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। गाबा टेस्ट (14-18 दिसंबर 2024) के बाद उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया था। उन्होंने कहा,
"आज भारतीय टीम के क्रिकेटर के तौर पर मेरा अंतिम दिन था। मैं क्लब क्रिकेट खेलता रहूंगा।"
अश्विन ने तीनों फॉर्मेट में कुल 287 मैच खेले और 765 विकेट हासिल किए। वे भारत के लिए दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उनसे आगे केवल अनिल कुंबले (953 विकेट) हैं।
अश्विन की नई पारी
अश्विन का यह फैसला उनके प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाला हो सकता है, लेकिन उनकी नई शुरुआत की ओर उत्साह देखकर लगता है कि वे विदेशी टी20 लीग्स में अपने अनुभव और कौशल का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। उनके इस कदम से न केवल उनके करियर को नई दिशा मिलेगी, बल्कि युवा क्रिकेटरों के लिए भी उनकी विरासत प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
