Auto / Audi A4 फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लाॅन्च

Zoom News : Jan 05, 2021, 11:39 AM
Audi A4 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 42.34 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है। ऑडी ए4 फेसलिफ्ट की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, इस कार को कई बदलावों के साथ लाया गया है, जिसमें डिजाईन, इंटीरियर, अतिरिक्त फीचर्स व पहले से दमदार इंजन शामिल है.

ऑडी ए4 फेसलिफ्ट को दो वैरिएंट प्रीमियम प्लस व टेक्नोलॉजी में लाया गया है, इसके टॉप वैरिएंट टेक्नोलॉजी की कीमत 46.67 लाख रुपये, एक्स-शोरूम र्की गयी है। इसका उत्पादन शुरू किया जा चुका है, ऐसे में जल्द ही डीलरशिप में इसे देखा जा सकता है।

ऑडी ए4 फेसलिफ्ट को कंपनी की वेबसाइट व देश भर के डीलरशिप पर बुक की जा सकती है, इसके साथ ही प्री बुकिंग पर 4 साल का सर्विस पैकेज दिया जा रहा है। ऑडी ए4 फेसलिफ्ट अब पहले से अधिक स्पोर्टी और अग्रेसिव लगती है।

बात करें बदलावों की तो इसमें नया एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप और टॉप वैरिएंट में मैट्रिक्स एलईडी टेक्नोलॉजी दिया गया है जिसमें ऑटोमेटिक हाईबीम फीचर मिलता है। इसमें पहले से अधिक बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया गया है।

ए4 फेसलिफ्ट के एस वैरिएंट में 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जबकि अन्य वैरिएंट में 17 और 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। ऑडी ए4 फेसलिफ्ट में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर इन्फोर्मेशन डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकल फोल्डिंग ओआरवीएम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, मल्टीपल ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।

ऑडी ए4 फेसलिफ्ट को सिर्फ 2.0 लीटर, चार सिलेंडर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन दिया जाना है, जो 190 बीएचपी पॉवर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। यह कार 0 - 100 किमी/घंटा की गति 7.3 सेकंड के समय में प्राप्त कर लेती है।

इसमें 7 स्पीड स्ट्रोनिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो कि सिर्फ फ्रंट व्हील्स में पॉवर भेजता है। ऑडी ए4 फेसलिफ्ट में पांच ड्राइविंग मोड ईफिसिएंसी, कम्फर्ट, ऑटो, डायनामिक व इंडिविजुअल दिया गया है, जो कि ड्राइविंग को बेहतर और आसान बना देता है।

ऑडी का कहना है कि ए4 के बाद कंपनी नए साल में कई नए मॉडल लाने वाली है और इसकी तैयारी कर रही है। ऑडी ए4 फेसलिफ्ट भारत में मर्सिडीज बेंज सी-क्लास, जगुआर एक्सई व बीएमडब्ल्यू 3 सीरिज को टक्कर देने वाली है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER