- भारत,
- 23-Aug-2020 02:53 PM IST
बलरामपुर: दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आईएसआईस आंतकी अबू यूसुफ को लेकर जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। यूसुफ के घर से तबाही का पूरा सामान बरामद हुआ है। बलरामपुर में उसके घर से मानव बम वाला जैकेट के अलावा भड़काऊ साहित्य भी मिला है। यूसुफ की पत्नी ने भी माना है कि यसुफ घर बारूद लाता था और बम बनाता था।एक दिन पहले दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया था। एनकाउंटर के बाद गिरफ्त में आए ISIS आतंकी अबू यूसुफ को लेकर कल पुलिस और एसटीएफ की टीम यूपी के बलरामपुर में उसके घर पहुंची थी।यूसुफ की निशानदेशी पर दो और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। आतंकी अबू यूसुफ के घर पर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। उसके घर से पुलिस को कई अहम दस्तावेज मिल रहे हैं।। जिससे उसके खतरनाक आतंकी होने की बात पुख्ता हो रही है।क्या क्या सामान बरामद हुआ?
- एक लेदर बैल्ट
- दो जैकेट
- अलग-अलग पॉकेट वाली जैकेट में बम रखने की सुविधा थी
- 9 किलो विस्फोटक बारूद
- 3 सिलेंड्रिकल मेटल बॉक्स
- टारगेट प्रेक्टिस के लिए वुडन कार्ड
- आईएसआईएस का एक झंडा
- 30 से ज्यादा बॉल बियरिंग
