बलरामपुर / ISIS आतंकी के घर से मिला तबाही मचा देने वाला सामान, पत्नी बोली- थोड़ा थोड़ा करके इकट्ठा किया बारूद

ABP News : Aug 23, 2020, 02:53 PM
बलरामपुर: दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आईएसआईस आंतकी अबू यूसुफ को लेकर जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। यूसुफ के घर से तबाही का पूरा सामान बरामद हुआ है। बलरामपुर में उसके घर से मानव बम वाला जैकेट के अलावा भड़काऊ साहित्य भी मिला है। यूसुफ की पत्नी ने भी माना है कि यसुफ घर बारूद लाता था और बम बनाता था।

एक दिन पहले दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया था। एनकाउंटर के बाद गिरफ्त में आए ISIS आतंकी अबू यूसुफ को लेकर कल पुलिस और एसटीएफ की टीम यूपी के बलरामपुर में उसके घर पहुंची थी।

यूसुफ की निशानदेशी पर दो और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। आतंकी अबू यूसुफ के घर पर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। उसके घर से पुलिस को कई अहम दस्तावेज मिल रहे हैं।। जिससे उसके खतरनाक आतंकी होने की बात पुख्ता हो रही है।

क्या क्या सामान बरामद हुआ?

  • एक लेदर बैल्ट
  • दो जैकेट
  • अलग-अलग पॉकेट वाली जैकेट में बम रखने की सुविधा थी
  • 9 किलो विस्फोटक बारूद
  • 3 सिलेंड्रिकल मेटल बॉक्स
  • टारगेट प्रेक्टिस के लिए वुडन कार्ड
  • आईएसआईएस का एक झंडा
  • 30 से ज्यादा बॉल बियरिंग
अबू यूसुफ की पत्नी आयशा ने क्या कहा?

दिल्ली में गिरफ्तार ISIS ऑपरेटिव की पत्नी ने बताया, लगभग दो साल से थोड़ा-थोड़ा कर के सामान (बारूद) लाते थे और एक खाली बक्से में रखते थे। मैं नहीं जानती कि इसकी ट्रेनिंग उन्होंने मोबाइल से ली या किसी और से और वो ये किसके लिए कर रहे थे। उनको बाबरी मस्जिद से कोई लगाव नहीं था। वो मेरे ऊपर सख्ती कर रहे थे कि किसी को मत बताना। मुझे बहुत अफसोस है। मेरे चार बच्चे हैं, मैं बच्चों को लेकर कहां जाऊंगी। इस बार उनकी गलती को माफ कर दिया जाए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER