- भारत,
- 24-Jun-2025 02:06 PM IST
IND vs ENG: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जहां केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़े, वहीं इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इन दोनों खिलाड़ियों की एक हरकत से बेहद निराश नजर आए। राहुल ने 137 और पंत ने 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन ब्रॉड का कहना है कि इन दोनों ने हर गेंद के बाद जरूरत से ज्यादा समय लिया, जिससे इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
ब्रॉड ने क्या कहा?
स्टुअर्ट ब्रॉड ने कमेंट्री के दौरान कहा, “इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी गुस्सा आ रहा होगा क्योंकि बल्लेबाज हर गेंद के बाद काफी देर लगा रहे थे। जब मैं गेंदबाजी रनअप पर जा रहा हूं, तो बल्लेबाज को तैयार रहना चाहिए। अंपायर को ये देखना चाहिए कि बल्लेबाज जानबूझकर खेल को धीमा तो नहीं कर रहे।”
उनके साथ कमेंट्री कर रहीं मेल जोन्स ने भी सहमति जताते हुए कहा कि यह खेल भावना के खिलाफ है। “जब गेंदबाज तैयार हो, बल्लेबाज को भी तैयार रहना चाहिए। खेल की लय को रोकना गलत है और शायद यह रणनीति भारतीय टीम का हिस्सा हो सकती है,” उन्होंने कहा।
मैच की स्थिति
भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 465 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी पारी में भारत ने 364 रन बनाए, जिसमें राहुल और पंत के शतक अहम रहे। अन्य बल्लेबाजों में करुण नायर ने 20, साई सुदर्शन ने 30 और रवींद्र जडेजा ने 25 रन जोड़े। इंग्लैंड की ओर से जोश टंग और ब्रायडन कार्स ने तीन-तीन विकेट झटके।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं और अब भी उन्हें 350 रनों की ज़रूरत है। ऐसे में पांचवां दिन दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
