- भारत,
- 11-Aug-2025 11:36 AM IST
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारियां भी जोर पकड़ रही हैं। खिताब बचाने के मिशन से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया तेज हो गई है। सवाल यही है—क्या टीम के अहम खिलाड़ी टूर्नामेंट की चुनौतियों के लिए शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार हैं?
हार्दिक पंड्या पर निगाहें
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फिटनेस को लेकर बड़ा फैसला अगले 48 घंटों में हो जाएगा। उनका फिटनेस टेस्ट 11 और 12 अगस्त को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में होगा। हार्दिक वहां पहले ही पहुंच चुके हैं और सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी भी दे चुके हैं। उनके फिटनेस टेस्ट का नतीजा टीम की बैलेंसिंग पर सीधा असर डाल सकता है।
श्रेयस अय्यर ने पास की बड़ी परीक्षा
मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने 27 से 29 जुलाई के बीच हुए फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है। 2023 में आखिरी बार T20 इंटरनेशनल खेलने वाले अय्यर ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार प्रदर्शन से वापसी का मजबूत दावा पेश किया है।
सूर्यकुमार यादव अभी इंतज़ार में
T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। जून की शुरुआत में हुए हार्निया ऑपरेशन के बाद वे अब भी रिकवरी फेज में हैं और उन्हें एक और हफ्ते तक NCA में फीजियो व मेडिकल टीम की देखरेख में रहना होगा।
टूर्नामेंट की उलटी गिनती
एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से UAE में होगा और यह 21 दिनों तक चलेगा। भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने की उम्मीद है, ऐसे में फिटनेस रिपोर्ट पर ही कई खिलाड़ियों की किस्मत टिकी है। खिताब बचाने की राह फिटनेस टेस्ट से होकर ही गुजरेगी।