दुनिया / बिल गेट्स ने जताई उम्मीद जल्द मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, कहा- भारत के सहयोग की जरूरत

News18 : Sep 15, 2020, 03:57 PM
नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने उम्मीद जताई है कि अगले साल यानी 2021 के पहले क्वार्टर में ही कोरोना की वैक्सीन (Coronavirus In India) उपलब्ध हो जाएगी। समाचार एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में गेट्स ने कहा, 'अगले वर्ष की पहली तिमाही तक कोविड-19 के कई वैक्सीन्स लास्ट फेज में होंगी।' गेट्स ने कहा कि 'मैं इसे लेकर काफी आशांवित हूं कि अगले वर्ष की पहली तिमाही तक कोविड-19 के कई टीके अंतिम चरण में होंगे।'

वैक्सीन उत्पाद में गेट्स ने भारत के महत्व को भी स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि भारत एक प्रमुख टीका उत्पादक देश है और कोविड-19 टीके के उत्पादन को लेकर हमें भारत के सहयोग की जरूरत है।

गेट्स ने कहा है कि हम सभी चाहते हैं जल्द से जल्द भारत में सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन आ जाए। उद्योगपति गेट्स ने कहा कि 'हम सभी चाहते हैं कि भारत से जितनी जल्दी हो सके हमे टीका मिले, एक बार यह पता चल जाए कि यह बहुत प्रभावी और बहुत सुरक्षित है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER