बिज़नेस / 3 महीने में पहली बार $50,000 से ऊपर पहुंची बिटकॉइन की कीमत

Zoom News : Aug 23, 2021, 03:08 PM
नई दिल्ली: मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन ने सोमवार को तीन महीने में पहली बार 50,000 डॉलर के प्राइस को पार किया। बिटकॉइन का प्राइस 50,152.24 डॉलर तक गया। यह मई के मध्य इसका सबसे अधिक लेवल है। बिटकॉइन में कई सप्ताह तक 30,000-40,000 डॉलर तक के बीच ट्रेडिंग के बाद रिकवरी हुई है।

बिटकॉइन का प्राइस अप्रैल में 65,000 डॉलर के रिकॉर्ड हाई से गिरा था।

कॉइनडेस्क के अनुसार,  ethereum ब्लॉकचेन से लिंक्ड Ether का प्राइस बढ़कर 3,321 डॉलर हो गया। यह बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी है। Dogecoin में 1 प्रतिशत की तेजी रही और यह 0.32 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था।

इसके अलावा स्टेलर, XRP, कैरडानो और लाइटकॉइन में भी तेजी आई है।

दुनिया भर में पिछले वर्ष जून से इस वर्ष जुलाई के बीच क्रिप्टो की खरीदारी 880 प्रतिशत बढ़ी है।

चीन के बिटकॉइन की माइनिंग पर सख्ती करने और क्रिप्टो करेंसीज की ट्रेडिंग पर बंदिशें लगाने से क्रिप्टो मार्केट में कुछ सप्ताह पहले काफी गिरावट आई थी। हालांकि, इसके बाद टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क और आर्क इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट की कैथी वुड के पॉजिटिव ट्वीट्स से बिटकॉइन में रिकवरी हुई थी।

क्रिप्टो करेंसीज की कुल मार्केट वैल्यू लगभग 2.17 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है। इसमें पिछले कुछ दिनों में कैरडानो में 18 प्रतिशत और Binance Coin में 11 प्रतिशत की तेजी आने का भी योगदान है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER