Bollywood / 'क्लास ऑफ 83' और 'आश्रम' को मिल रहें रिस्पांस से बहुत खुश है बॉबी देओल

Zoom News : Sep 01, 2020, 11:09 PM
न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई |  बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों छाएं हुए हैं और इसकी वजह है उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्मों में उनकी जबरदस्त एक्टिंग। बॉबी बैक टू बैक दो प्रोजेक्ट में नजर आ रहें हैं, जिसमें उनके दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही हैं।  

बॉबी देओल की नेटफ्लिक्स की फिल्म "क्लास ऑफ 83" और एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज "आश्रम" दोनों को ही बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, ऑडियंस से मिल रहें बेहतरीन रिस्पांस से बॉबी देओल काफी खुश है। और अपनी खुशी उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की है। 

अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद भी कहा है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने कैप्शन दिया, "आप सबका इतना प्यार और स्नेह पाकर मैं अभिभूत हो गया हूं। आपका अप्रिशिएसन ही मेरे लिए सबसे चेयरिश्ड रिवॉर्ड है। लव यू ऑल!!!!!  आगे आने वाले प्रोजेक्ट के लिए और भी एक्साइटेड हूं। प्यार प्यार प्यार।"

"क्लास ऑफ 83" और एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज "आश्रम" दोनों में बॉबी देओल का किरदार एक-दूसरे से काफी अलग है। दोनों ही वेब सीरीज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

"क्लास ऑफ 83" 21 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, और वही "आश्रम" 28 अगस्त को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी। "क्लास ऑफ 83" में बॉबी पुलिस ऑफिसर डीन विजय सिंह का किरदार निभाते नजर आ रहें हैं। फिल्म में बॉबी देओल के अलावा भूपेंद्र जाडावत, हितेश भोजराज और अनूप सोनी भी हैं।  

फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की किताब 'क्लास ऑफ 83' पर आधारित है। फिल्म "क्लास ऑफ 83" शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस की है। वहीं इसका डायरेक्शन अतुल सभरवाल ने किया है। 

वही वेब सीरीज "आश्रम" की बात करें तो इसकी कहानी बाबाओं की परदे के पीछे की सच्चाई को उजागर करती है। वेब सीरीज में बॉबी देओल के अलावा चंदन रॉय, सचिन श्रॉफ, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, त्रिधा चौधरी, अध्ययन सुमन, विक्रम कोचर, तुषार पांडे जैसे सितारे मुख्य किरदारों में हैं, जबकि इसका डायरेक्शन प्रकाश झा ने किया है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER