देश / वैक्सीन का महा अभियान शुरू, 75 दिनों तक 18+ को लगेंगे फ्री बूस्टर डोज

Zoom News : Jul 15, 2022, 10:10 AM
New Delhi : कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में भारत ने एक और अहम कदम उठाया है। शुक्रवार से देश में पात्र वयस्क आबादी को मुफ्त में एहतियाती खुराक लगाने का अभियान शुरू हो रहा है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय ने बताया है कि 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' के तहत 15 जुलाई से 30 सितंबर, 2022 तक 75 दिनों के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।

खास बात है कि यह विशेष टीकाकरण अभियान आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य सभी वयस्क आबादी को सरकारी केंद्रों पर मुफ्त बूस्टर डोज देना है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में नोडल अधिकारी डॉक्टर विजय पाणीग्रही ने बताया, 'यह आज से शुरी हो रहा है और अगले 75 दिनों तक जारी रहेगी। गहम 18 से 59 साल के सभी नागरिकों के टीकाकरण की कोशिश कर रहे हैं।'

मिशन मोड में चलेगा अभियान

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की तरफ से गुरुवार दी गई जानकारी के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से इस अभियान को मिशन मोड में चलाने के लिए कहा गया है। साथ ही सरकार ने इस दौरान पहले से ज्यादा कोविड टीकाकरण शिविरों की बात कही है। विज्ञप्ति के अनुसार, 'एहतियाती खुराक के लिए पात्र लोगों में 18 वर्ष या इससे अधिक के सभी व्यक्ति शामिल हैं, जिन्होंने दूसरी खुराक लगाने की तारीख के बाद 6 महीने (या 26 सप्ताह) का समय पूरा कर लिया है।'

यात्राओं पर होगा खास ध्यान

इस अभियान के तहत सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यात्राओं पर खास ध्यान देने की बात कही है। मंत्रालय के अनुसार, 'चार धाम यात्रा (उत्तराखंड), अमरनाथ यात्रा (जम्मू और कश्मीर), कांवर यात्रा (उत्तर-भारत के सभी राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों) के साथ-साथ प्रमुख मेलों और जन समूहों के मार्गों पर विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित करने की सलाह दी गई।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER