IND vs AUS / सुनील गावस्कर का टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान- अगर ऐसा नहीं हुआ तो होगा 4-0 से काम तमाम

Zoom News : Dec 21, 2020, 09:19 PM
IND vs AUS: भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को अहम सुझाव देने के साथ-साथ चेताया भी है। उन्होंने टीम में बदलाव समेत टीम के रवैये पर भी अपनी बात रखी है। गावस्कर चाहते हैं कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खराब फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ की जगह लोकेश राहुल पारी का आगाज करें और उभरते हुए बल्लेबाज शुभमन गिल मध्यक्रम में खेलें।

गावस्कर ने भारतीय अंतिम एकादश में संभावित बदलाव पर यूट्यूब चैनल ‘स्पोर्ट्स तक’ पर कहा, ‘भारत दो बदलाव कर सकता है। पहला सलामी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी शॉ की जगह लोकेश राहुल को मौका दिया जा सकता है। पांचवें या छठे नंबर पर शुभमन गिल को आना चाहिए। वह अच्छी फॉर्म में है। अगर हम अच्छी शुरुआत करते हैं तो चीजें बदल सकती हैं।

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘भारत को विश्वास रखना होगा कि वे टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों में वापसी कर सकते हैं। अगर भारत सकारात्मक रवैया नहीं अपनाता है तो श्रृंखला 0-4 से गंवा सकता है। लेकिन अगर वे सकारात्मक रवैया अपना सकते हैं तो क्यों नहीं अपनाएं। ऐसा हो सकता है (वापसी)।’

उन्होंने कहा, ‘भारत को मेलबर्न टेस्ट में अच्छी शुरुआत करनी चाहिए, यह उनके लिए जरूरी है कि वे काफी सकारात्मकता के साथ मैदान पर उतरें। ऑस्ट्रेलिया का कमजोर पक्ष उसकी बल्लेबाजी है।’

गावस्कर का मानना है कि पहले टेस्ट में भारतीय पारी के 36 रन पर सिमटने के बाद प्रशंसकों के बीच नराजगी स्वाभाविक है। गावस्कर को साथ ही मलाल है कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में काफी कैच छोड़े जिससे टीम सिर्फ 53 रन की बढ़त हासिल कर पाई। उन्होंने कहा, ‘अगर हम कैच लपक लेते और सही जगह पर क्षेत्ररक्षक खड़े करते तो शायद कोई समस्या नहीं होती, टिम पेन और मार्नस लाबुशेन जल्दी आउट हो जाते।’ 

गावस्कर ने कहा, ‘हम 120 रन की बढ़त हासिल कर सकते थे। ऑस्ट्रेलिया इन टपकाए गए कैचों के कारण वापसी करने में सफल रहा और भारत की बढ़त को 50 रन तक सीमित कर दिया।’

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER