- भारत,
- 06-Jun-2024 06:00 AM IST
IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मैच भारत और आयरलैंड की टीमों के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत काफी शानदार अंदाज में की है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 1 ओवर फेंकते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहासजसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत मेडन ओवर के साथ की है। उन्होंने इस मैच में पारी का छठा ओवर मेडन फेंका। ये टी20I क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का 11वां मेडन ओवर है। इसी के साथ वह टेस्ट प्लेइंग नेशन के गेंदबाजों में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा है। भुवनेश्वर कुमार ने अपने टी20I करियर में 10 ओवर मेडन फेंके थे। लेकिन जसप्रीत बुमराह अब उनसे आगे निकल गए हैं। अर्शदीप सिंह की धमाकेदार शुरुआतपिछले टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह ने इस बार भी अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने पावरप्ले में 2 विकेट चटकाए। इसी के साथ वह टी20I क्रिकेट में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा है। जसप्रीत बुमराह के नाम टी20I पावरप्ले में 25 विकेट दर्ज हैं। वहीं, अर्शदीप सिंह के पावरप्ले में 26 विकेट हो गए हैं। भुवनेश्वर कुमार 47 विकेट के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। T20I में भारत के लिए पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट
- 47 विकेट - भुवनेश्वर कुमार
- 26 विकेट - अर्शदीप सिंह
- 25 विकेट - जसप्रीत बुमराह
