जयपुर / Gandhi Jayanti खरीदो जमकर : राजस्थान सरकार पहली बार दे रही है आमजन को इतनी बड़ी छूट

Zoom News : Oct 01, 2019, 12:28 PM
जयपुर | राज्य सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर से 28 फरवरी 2020 तक खादी के उत्पादों पर 35 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। राज्य के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब इतनी बड़ी छूट खादी के उत्पादों पर दी गई है। इससे पहले अधिकतम 10 प्रतिशत तक की छूट सरकार की ओर दी गई थी। राज्य सरकार की इस घोषणा से एवं खादी आयोग की तरफ से कुल 50 प्रतिशत की छूट का लाभ ग्राहकों को मिल सकेगा।
          
राज्य में खादी वस्त्रों की फुटकर बिक्री पर यह विशेष छूट सूती, ऊनी खादी, रेशमी खादी, पॉली वस्त्र एवं पॉली वूल पर उपलब्ध होगी। यह छूट खादी ग्रामोद्योग द्वारा पंजीकृत खादी संस्था, समिति द्वारा संचालित बिक्री भंडार, उत्पादन केंद्र एवं प्रदर्शनियों पर देय होगी।
        
इस घोषणा से राज्य में खादी उत्पादों की बिक्री में बढ़ोतरी होगी। साथ ही कतिन बुनकरों को भी रोजगार में लाभ होगा। खादी बिक्री में वृद्धि से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी तथा ग्रामीण लोगों के पलायन पर रोक लग सकेगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER