IND vs NED / कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी- देखें प्लेइंग 11

Zoom News : Nov 12, 2023, 01:38 PM
IND vs NED: दिपावली के अवसर पर वर्ल्ड कप 2023 में भारत और नीदरलैंड के बीच मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आखिरी लीग मैच का टॉस भारत ने जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम बिना बदलाव के साथ उतरी है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में लगातार 8 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, टीम एक वर्ल्ड कप में पहली बार लगातार लगातार 9 मैच जीतना चाहेगी। दूसरी ओर नीदरलैंड आज का मैच जीतकर 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई होना चाहेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), वेज्ली बारेसी, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन एकरमैन, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, लॉगन वान बीक, रूलोफ वान डर मेर्व, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।

भारत ने अपने सभी 8 मैच जीते

मेजबान और टेबल टॉपर भारत टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है। टीम ने 8 के 8 मैच जीते और अब 9वें मैच में नीदरलैंड से भिड़ेगी। 16 पॉइंट्स के साथ टीम इंडिया तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, लेकिन नीदरलैंड 10वें नंबर पर है। डच टीम 8 में से 2 ही मैच जीत सकी, टीम के 4 ही पॉइंट्स हैं।

पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु की पिच हमेशा से बैटिंग फ्रेंडली रही है। आज भी मैच में खूब रन बनते नजर आ सकते हैं। यहां इस वर्ल्ड कप का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक हुए 30 वनडे में 15 मुकाबले चेज करने वाली टीमों ने जीते। 12 में पहले बैटिंग करने वाली टीमों को भी जीत मिली, एक मैच टाई रहा, जबकि 2 मैच बेनतीजा भी रहे।

यहां का हाईएस्ट स्कोर 401 है, जो न्यूजीलैंड ने इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। लोवेस्ट स्कोर 156 रन है, जो इंग्लैंड ने इसी टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन

बेंगलुरु में आज बादल भी रहेंगे। बारिश की 3% तक आशंका है। टेम्परेचर 16 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER