बड़ी खबर / बोर्ड परीक्षा का नया शेड्यूल हुआ जारी, तुरंत नोट करें ये तारीखें

Zoom News : Mar 05, 2021, 09:17 PM
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) के शेड्यूल में बदलाव किया है. बोर्ड ने कुछ विषयों की डेटशीट (CBSE Board Exams 2021 Date Sheet) को बदला है, जिसकी जानकारी सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर दी गई है. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पुरानी डेटशीट को हटाकर सिर्फ रिवाइज्ड डेटशीट (CBSE Date Sheet 2021 Revised) के हिसाब से ही तैयारी करें.

सीबीएसई टाइम टेबल में हुए बड़े बदलाव

सीबीएसई (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नए शेड्यूल के मुताबिक, 12वीं कक्षा का फिजिक्स (CBSE Class 12th Physics Exam) का पेपर 8 जून को आयोजित किया जाएगा. पहले यह 13 मई को होना था. इसके अलावा हिस्ट्री एंड बैंकिग एग्जाम (CBSE Class 12th History & Banking Exam) की परीक्षाओं की तारीखें भी बदल दी गईं हैं.

कक्षा 10वीं के परीक्षा शेड्यूल (CBSE Class 10th Date Sheet) में भी थोड़ा बदलाव किया गया है. बोर्ड की नई डेटशीट के मुताबिक, अब 10वीं कक्षा की साइंस (CBSE Class 10th Science Exam) की परीक्षा 21 मई को और मैथ्स (CBSE Class 10th Math Exam) की परीक्षा 2 जून को आयोजित होगी.

दो पालियों में होगी 12वीं की परीक्षा

सीबीएसई (CBSE) द्वारा जारी की गई नई डेटशीट के मुताबिक, 12वीं की परीक्षा 4 दिनों तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होकर दोपहर में 1.30 बजे तक चलेगी. सभी परीक्षार्थियों को 10-10.15 बजे के बीच बुकलेट दे दी जाएगी.

वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर शाम के 5.30 बजे तक चलेगी. इस पाली के परीक्षार्थियों को 2-2.15 बजे के बीच बुकलेट दे दी जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीबीएसई बोर्ड की 4 मई से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाएं कक्षा 10 के छात्रों के लिए 7 जून को खत्म होंगी. वहीं, कक्षा 12 की परीक्षा 11 जून तक चलेगी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER