देश / सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मियों को 30 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने का किया ऐलान

Zoom News : Oct 19, 2021, 07:14 PM
नई दिल्ली: केंद्र सरकार कुछ केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली तोहफा देने वाली है। मोदी सरकार अर्धसैनिक बलों को 30 दिन का दिवाली बोनस देने वाली है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 30 दिनों के वेतन के बराबर नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Adhoc Bonus) दिए जाने को मंजूरी दे दी है। इसका फायदा केंद्र सरकार के ग्रुप C और ग्रुप B के उन सभी नॉन-गजटेड कर्मचारियों को मिलेगा, जो किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम के तहत नहीं आते हैं।

इन्हें मिलेगा बोनस

वित्त मंत्रालय के आदेश के मुताबिक एडहॉक बोनस का फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के पात्र कर्मचारियों को भी मिलेगा। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेशों के उन कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा जो केंद्र सरकार के Emoluments के पैटर्न का पालन करते हैं और केंद्र सरकार के किसी अन्य बोनस के तहत नहीं आते हैं।

ऐसे होगा बोनस कैलकुलेट

एडहॉक बोनस का फायदा केवल उन कर्मचारियों को ही मिलेगा जो 31-3-2021 को सर्विस में थे और साल 2020-21 के दौरान कम से कम छह महीने लगातार नौकरी कर रहे हैं। 6 महीने से एक साल तक नौकरी कर रहे कर्मचारियों को उसी अनुपात में बोनस दिया जाएगा।

एक वर्ष में औसत Emoluments को 30.4 (महीने में दिनों की औसत संख्या) से डिवाइड किया जाएगा। उदाहरण के लिए 7000 रुपये पर 7000×30/30.4 = Rs 6907.89 रुपये होगा।

कैजुअल लेबर जिन्होंने 6 दिनों के सप्ताह के तहत कार्यालयों में 3 साल या उससे ज्यादा समय तक हर साल कम से कम 240 दिन काम किया है। इनके लिए एडहॉक बोनस की राशि – 1200×30/30.4 = 1184.21 रुपये होगी।

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER