10th- 12th results 2020 / बोर्ड ने जारी किए दसवीं-बारहवीं के नतीजे

AMAR UJALA : Jun 23, 2020, 11:28 AM
CGBSE 10th- 12th results 2020: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विद्यार्थियों के रिजल्ट की घोषणा की। दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in व results.cg.nic.in है। इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड के दसवीं कक्षा का रिजल्ट  73.62 फीसदी रहा है। जबकि बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 78.59 फीसदी रहा है। दसवीं कक्षा में 2.66 लाख विद्यार्थी पास हुए हैं।

कैस देख 10वीं-12वीं रिजल्ट?

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in व results.cg.nic.in पर जाएं।
  • यहां विद्यार्थियों को दसवीं- बारहवीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
  • जहां आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि आदि का विवरण भरना है।
  • विवरण भरते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा
  • जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या उसका प्रिंट ले सकते हैं।
पिछले साल लड़कियों का रहा था दबदबा

2019 में छत्तीसगढ़ बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट मई में जारी किया था। दसवीं कक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए अपने दबदबा कायम किया था। परीक्षा में 68 फीसदी विद्यार्थियों ने  सफलता हासिल की थी। निशा पटेल ने  93.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। लड़कियों का पास प्रतिशत 77.70 था। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 68.25 रहा। जबकि बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 78.43 था। बारहवीं कक्षा में योगेंद्र वर्मा ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था। बारहवीं में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER