CBSE Board Result 2020 Declared / सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, जानें डिटेल

Zoom News : Jul 13, 2020, 12:59 PM

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आज इस बात के काफी कयास भी लगाए जा रहे थे. सीबीएसई ने पहले ही घोषित कर दिया था कि 15 जुलाई के पहले ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा  इस साल का कुल रिजल्ट 94.39 फीसदी रहा है



ऑफलाइन मोड में ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट


IVRS सुविधा

आईवीआरएस (interactive voice response system, IVRS) एक तरह की टेलीफोनिक सुविधा है जिसके ज़रिए स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जान सकते हैं. इसके लिए नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर एनआईसी (National Informatics Centre, NIC) उस दिन एक टेलीफोन नंबर उपलब्ध कराता है जिसके जरिए स्टूडेंट्स अपना अंक जान सकते हैं. पिछले साल एनआईसी ने दिल्ली के लिए अलग और बाकी पूरे देश के लिए अलग नंबर उपलब्ध कराया था.


माइक्रोसॉफ्ट एसएमएस ऑर्गेनाइज़र ऐप

इसके जरिए छात्रों को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा. स्टडेंट्स इस ऐप को डाउनलोड करके अपने को रजिस्टर कर सकते हैं. बता दें किय यह फीचर पूरी तरह से ऑफलाइन है. इससे रिजल्ट पाने के लिए कैंडीडेट्स को इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत नहीं होगी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER