Chaitra Navratri 2022 / जानें नवमी तिथि का शुभ मुहूर्त, कन्या पूजन समेत हवन विधि और सामग्री

Zoom News : Apr 09, 2022, 07:29 PM
नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. माता सिद्धिदात्री को मां दुर्गा का नौवा स्वरूप माना जाता है. नवरात्रि के नौवें दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. यह दिन नवरात्रि का अंतिम दिन होता है. बहुत से लोग नवरात्रि की नवमी तिथि को कन्या पूजन करते हैं. इस दिन लोग हवन करके कन्या पूजन करते हैं और रात में नवरात्रि का पारण किया जाता है. इसके बाद दशमी के दिन मूर्ति विसर्जन किया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं नवमी तिथि का शुभ मुहूर्त, हवन सामग्री लिस्ट और विधि- 


चैत्र नवरात्रि 2022 नवमी तिथि शुभ मुहूर्त :


इस साल नवमी रविवार के दिन पड़ रही है. चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि 10 अप्रैल 2022 को है

नवमी तिथि प्रारम्भ - अप्रैल 10, 2022 की रात्रि 01 बजकर 23 मिनट से शुरू

नवमी तिथि समाप्त - अप्रैल 11, 2022 को सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर समाप्त


नवमी के दिन कैसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा :

- इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.

- मां की फोटो या मूर्ति को गंगाजल से साफ कर लें.

- मां को सफेद रंग के कपड़ें अर्पित करें. 

- इसके बाद सफेद रंग के फूल मां को चढ़ाएं. 

- फिर मां को फल, मिठाई और पंच मेवा अर्पित करें.

- इसके बाद मां के आगे घी का दीपक जलाएं.

- फिर पूजा और आरती करें और मां सिद्धिदात्री का ध्यान करें.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER