कोरोना वायरस का कहर / एक और बड़ी त्रासदी के मुहाने पर चीन, यदि ऐसा हुआ तो पूरी दुनिया होगी प्रभावित

Vikrant Shekhawat : Jul 18, 2020, 08:00 AM

बीजिंग: पूरी दुनिया को कोरोना (Coronavirus) संकट में धकेलने वाले चीन (China) में अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. चीनी सरकार भले ही यह दर्शाने का प्रयास करे की सबकुछ ठीक है, लेकिन स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है. खासकर, शिनजियांग (Xinjiang) प्रांत कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. 

शिनजियांग की राजधानी उरुमकी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के पांच मामले सामने आये हैं. हालांकि, आबादी के हिसाब से यह आंकड़ा भले ही कम हो, लेकिन इससे वायरस के फैलने का खतरा जरूर उत्पन्न हो गया है और सरकार भी इससे वाकिफ है. पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद लगभग 600 फ्लाइट रद्द की गई हैं और हवाई यातायात में 80 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसके अलावा, मेट्रो और बस सेवा को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है

चिंता का विषय यह है कि शिनजियांग प्रांत में कम से कम 1 मिलियन उइगर (Uighurs) मुस्लिमों को शिविरों में रखा गया है, यदि वायरस यहां तक पहुंच जाता है तो चीन को एक और त्रासदी का सामना करना होगा और जायज है इसका असर दुनियाभर पर पड़ेगा. 

इस साल की शुरुआत में, अमेरिका की ओहियो जेल के 73 प्रतिशत कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. यहां तक कि पेरू की जेलों में भी वायरस पहुंच गया था. लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि शिनजियांग प्रांत में शुरू हुई कोरोना की दूसरी लहर से उइगर मुस्लिमों के शिविर भी प्रभावित हो सकते हैं. Worldometer के अनुसार, 17 जुलाई को चीन में 259 सक्रिय मामले थे. इसी तरह, 17 जून को 252, 17 मई को 86 और 17 अप्रैल को 66 एक्टिव केस दर्ज किये गए थे

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER