बिजनेस / देश के विभिन्न हिस्सों में 13 दिनों में दूसरी बार बढ़े सीएनजी व पीएनजी के दाम

Zoom News : Oct 13, 2021, 12:36 PM
नई दिल्ली: महंगाई की मार एक बार फिर पड़ी है। पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दाम के बीच इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने एनसीआर में सीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी की है। साथ ही रसोई गैस के लिए इस्तेमाल में आने वाली पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) में भी वृद्धि हुई है। बुधवार सुबह दस बजे से दिल्ली में सीएनजी 49.76 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी। इसी तरह पीएनजी भी दिल्ली में 35.11 रुपये प्रति एससीएम मिलेगी। दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो हुई महंगी हुई है तो पीएनजी 2.10 रुपये प्रति एससीएम महंगी हुई है।

12 दिन पहले भी हुई थी वृद्धि 

12 दिन पहले भी सीएनजी की दर में इतनी ही वृद्धि की गई थी। दिल्ली में सीएनजी  47.48 रुपये प्रति किलोग्राम की जगह अब 49.76 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 53.45 रुपये प्रति किलोग्राम की जगह 56.02 रुपये हो गई है।  गुरुग्राम में सीएनजी 58.50 रुपये में मिलेगी। रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत 58.90 रुपये तो करनाल, कैथल में 57.10 रुपये। मुजफ्फरनगर में 63.28 रुपये में मिलेगी।

रसोई गैस भी हुई महंगी

पीएनजी के रूप में इस्तेमाल होने वाला रसोई गैस भी महंगी हुई है। दिल्ली में इसकी कीमत 33.01 एससीएम की जगह 35.11 रुपये हो गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 32.86 रुपये की जगह 34.86 रुपये हो गई है। इसी तरह गुरुग्राम में अब इसकी कीमत 33.31 घनमीटर तो रेवाड़ी व करनाल में 33.92 प्रतिघन मीटर हो गई है। मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में भी कीमत में बढ़ोतरी हुई है। अब यहां पीएनजी 38.37 रुपये मिलेगी। 

इस तरह मिलेगी पीएनजी की कीमत में छूट

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने ट्वीट में यह भी कहा है कि आईजीएल कनेक्ट मोबाइल ऐप से सेल्फ बिलिंग विकल्प का इस्तेमाल कर भुगतान करने वालों को पीएनजी की कीमत में 15 रुपये की छूट मिलेगी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER