देश / एक बार फिर मुश्किल में कांग्रेस, पंजाब-राजस्थान के बाद अब इस राज्य में कलह शुरू

Zoom News : Jun 15, 2021, 11:43 AM
तिरुवनन्तपुरम: कांग्रेस पार्टी (Congress) में आंतरिक कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान और पंजाब (Rajasthan and Punjab) के बाद अब पार्टी को दक्षिण के मोर्चे पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केरल कांग्रेस (Kerala Congress) के एक वर्ग का कहना है कि हाईकमान की ओर से उन्हें नजरअंदाज करने और साइडलाइन किया जा रहा है।

चुनाव में हार के बाद हाईकमान ने लिया एक्शन

2 मई को केरल विधान सभा चुनाव (Kerala Assembly Election 2021) के नतीजे घोषित हुए और कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पार्टी हाईकमान ने एक्शन लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ए। रामचंद्रन (A। Ramachandran) के अलावा विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला (Ramesh Chennithala) को पद से हटा दिया।

भड़के रमेश चेन्नीथला के समर्थक

हाईकमान के एक्शन के बाद रमेश चेन्निथला (Ramesh Chennithala) के समर्थक भड़क गए और अब उन्होंने आरोप लगाया है कि भले ही उन्हें पद से हटाया गया है, लेकिन विदाई सम्मानजनक नहीं रही है। समर्थकों का कहना है कि उन्हें सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात के लिए अपॉइंटमेंट ही नहीं मिला।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER