- भारत,
- 21-Oct-2023 02:57 PM IST
Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 33 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने सचिन पायलट को टोंक विधानसभा सीट से टिकट दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी पुरानी सीट सरदारपुरा से ही चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की लिस्ट में पांच मंत्रियों को जगह मिली है. पार्टी ने दो विधायकों के टिकट काटे हैं. चितौड़ से चंद्रभान सिंह और सांगानेर से अशोक लाहौटी की टिकट काटी गई है. संतोष अहलावत को सूरजगढ़ से टिकट दिया गया है. 2013 में सूरजगढ़ से ही विधानसभा जीती थीं. इनकी लोकसभा टिकट 2019 चुनाव में काट दी गई थी जबकि झुंझुनूं से 2014 में सांसद बनी थीं.कौन कहां से लड़ रहा चुनाव?गोविंद सिंह डोटासरा लाछमनगढ़ और मुकेश भाकर लाडनूं से चुनाव लड़ेंगे. बायतू से हरीश चौधरी, मालवीय नगर से अर्चना शर्मा और नाथद्वारा से सीपी जोशी को टिकट दिया गया है. ओसियां से दिव्या मदेरणा को टिकट मिला है. इनके अलावा पार्टी की लिस्ट में तीन नेताओं शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ का नाम नहीं है. पार्टी ने इन्हें नोटिस जारी किया है और इन नेताओं से संबंधित सीटों पर अभी कैंडिडेट का ऐलान नहीं हुआ है.

