देश / 22 जिलों में 1 माह से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, केंद्र ने कहा- हम थक चुके हैं, पर वायरस नहीं

Zoom News : Jul 27, 2021, 05:45 PM
नई दिल्ली । कोरोना वायरस खत्म होने से अभी काफी दूर है और पूरी दुनिया में कोविड-19 के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि 11 मई से कोरोना के औसत दैनिक नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है । हालांकि, इसके साथ ही केंद्र ने कोरोना को लेकर लापरवाही ना बरतने की सलाह भी दी और कहा कि हम थक चुके हैं, पर वायरस नहीं ।

लव अग्रवाल ने कहा, '22 जिले हैं- केरल के 7, मणिपुर के 5, मेघालय में 3 और अन्य, जहां पिछले 4 हफ्तों में कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है । यह चिंता का कारण है ।' उन्होंने आगे बताया कि देश में अभी भी 62 जिले ऐसे हैं जहां रोजाना 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं । ये मामले इन जिलों के स्थानीय और सीमित क्षेत्रों में सामने आए हैं ।

लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के मामलों में गिरावट की रफ्तार कम हुई है जो कि चिंता का विषय है ।  उन्होंने कहा, 'साप्ताहिक औसत के लिहाज से कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट आई है, लेकिन अगर हम मामलों में गिरावट की दर की तुलना पहले से अब तक करें, तो इसकी कमी चिंता का विषय बनी हुई है । हम इस संबंध में राज्यों के साथ बातचीत कर रहे हैं ।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER