Corona Virus India / बिगड़ रहे हालातों के बीच 38 हजार नए मरीज चौबीस घंटों में मिले हैं, आज 11 लाख हो सकती है संख्या

Zoom News : Jul 19, 2020, 11:39 AM

  • Covid-19 Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,900 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. यह एक दिन में सामने आए कोरोना संक्रमित मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है
  • कर्नाटक में 2 अगस्त तक हर रविवार लॉकडाउन
  • 24 घंटों 543 लोगों की मौत
  • वायरस से ठीक होने वालों की संख्या करीब पौने सात लाख 

नई दिल्ली | Coronavirus in India: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी ताजे आंकड़ों में 38902  नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 77 हजार 618 पहुंच गई है। यही हालात रहे तो अगे 24 घंटों में यह संख्या 11 लाख हो जाएगी। हालांकि केन्द्र सरकार का कहना है कि देश में कोविड के वास्तविक मामलों की संख्या केवल 3,58,692 ही है। स्वस्थ हो चुके मामलों की संख्या और अधिक बढ़कर 6,53,750 तक पहुंच चुकी है। स्वस्थ हो चुके मामलों तथा सक्रिय मामलों के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है। आज इसकी संख्या 2,95,058 है। सभी 3,58,692 सक्रिय मामलों को या तो होम आइसोलेशन में या फिर गंभीर मामलों में अस्पतालों में चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराई जा रही है। 24 घंटों 543 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 26816 पर पहुंच गई है। रिकवरी रेट बढ़कर 62.86 फीसदी जरूर हुआ है लेकिन पॉजिटिविटी रेट भी 11 फीसदी के करीब पहुंच चुका है। अब तक इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या करीब पौने सात लाख पहुंची है।

कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. तमाम प्रयासों के बावजूद Covid-19 संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है, पिछले 24 घंटों में 38 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं. यह एक दिन में आए सर्वाधिक मामले (Highest Spike in Coronavirus Cases in India) हैं. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में 38902  नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,077,618 पहुंच गई है, 

चौबीस घंटों में कहां कितने केस

महाराष्ट्र में 8348 केस 144 मौत

तमिलनाडु में 4807 केस 88 मौत

कर्नाटक में 4537 केस 93 मौत

आंध्र प्रदेश में 3963 केस 52 मौत

असम में 2272 

बिहार में स्पेशल टीम भेजी

केंद्र तथा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों द्वारा समन्वित उपायों ने कोविड महामारी का प्रभावी समग्र प्रबंधन सुनिश्चित किया है। केंद्र सरकार ऐसे मामलों में जहां केस लोड में बढोत्‍तरी देखी जा रही है, केंद्रीय टीमों को भेजने के जरिये राज्य सरकारों के प्रयासों की मदद एवं पूरक सहायता जारी रखी है। बिहार में कोविड प्रबंधन के आकलन में राज्य की सहायता करने तथा सभी आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के लिए एक केंद्रीय टीम तैनात की गई। इस टीम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव (सार्वजनिक स्वास्थ्य), एनसीडीसी के निदेशक डॉ. एस. के. सिंह और नई दिल्ली स्थित एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर (मेडिसिन) डॉ. नीरज निश्चल शामिल हैं। यह टीम आज बिहार पहुंचेगी। सरकार की नियंत्रण कार्यनीति का फोकस घर-घर जाकर सर्वे करने, परिधि नियंत्रण कार्यकलापों, समयबद्ध कांटैक्ट ट्रेसिंग, कंटेनमेंट एवं बफर जोनों की निगरानी पर बना हुआ है और इसके अतिरिक्त, एक मानक देखभाल दृष्टिकोण के जरिये गंभीर मामलों का प्रभावी नैदानिक प्रबंधन भी किया जा रहा है।

कर्नाटक में 2 अगस्त तक हर रविवार लॉकडाउन

एएनआई के मुताबिक, कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते राज्य में हर रविवार को लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. यह व्यवस्था 2 अगस्त तक जारी रहेगी. इसके बाद हुबली के चेन्नमा सर्किल पर सन्नाटा पसरा रहा. इसमें रात्रि कर्फ्यू के दौरान पहले से रविवार को तय शादी और जरूरी सेवाओं की अनुमति होगी.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER