CSK vs DC / CSK सातवीं जीत के साथ प्लेऑफ के करीब- DC को 27 रन से हराया

Zoom News : May 10, 2023, 11:24 PM
CSK vs DC: धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा लिया है। टीम अब प्लेऑफ से महज एक जीत दूर है। CSK ने बुधवार को मौजूदा सीजन के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स पर 27 रन की जीत हासिल की। इस जीत से चेन्नई के 12 मैचों के बाद 15 अंक हो गए हैं। टीम को 2 मुकाबले और खेलने हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन ही बना सके।

ऐसे गिरे दिल्ली के विकेट

पहला: दीपक चाहर ने पहले ओवर की पहली बॉल पर डेविड वॉर्नर को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया।

दूसरा : तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर दीपक चाहर ने सॉल्ट को रायडु के हाथों कैच कराया।

तीसरा: चौथे ओवर की पहली बॉल पर मिचेल मार्श रनआउट हो गए।

चौथा: 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर पथिराना ने मनीष पांडेय को LBW कर दिया।

पांचवां: 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने राइली रूसो को पथिराना के हाथों कैच कराया।

छठा: 18वें ओवर की 5वीं बॉल पर पथिराना ने अक्षर को रहाणे के हाथों कैच कराया।

सातवां : 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर रिपल पटेल रनआउट हो गए।

आठवां: 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर पथिराना ने ललित यादव को बोल्ड कर दिया।

पांडेय-रूसो की अर्धशतकीय साझेदारी

25 रन पर टॉप-3 विकेट गंवाने के बाद मनीष पांडेय और राइली रूसो ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने 59 बॉल पर 59 रन जोड़े। इस साझेदारी को पथिराना ने पांडेय को आउट कर तोड़ा।

दिल्ली को लगे तीन झटके

168 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली को पारी की पहली ही बॉल पर झटका लगा। टीम ने 6 ओवर में 47 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान डेविड वॉर्नर जीरो, फिल सॉल्ट 17 रन और मिचेल मार्श 5 रन पर आउट हुए। टीम को दोनों झटके दीपक चाहर ने दिए।

धोनी-जडेजा की साझेदारी से चेन्नई ने बनाए 167 रन

एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए।

ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 24 रन बनाए। आखिरी में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 9 बॉल पर एक चौके और दो छक्कों से सजी 20 रन की विस्फोटक पारी खेली।

दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने तीन विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को दो सफलताएं मिलीं।

ऐसे गिरे चेन्नई के विकेट

पहला: 5वें ओवर की पहली बॉल पर अक्षर पटेल ने डेवेन कॉन्वे को LBW कर दिया।

दूसरा: 7वें ओवर की पहली बॉल पर अक्षर ने गायकवाड को अमन खान के हाथों कैच कराया।

तीसरा : 10वें ओवर की चौथी बॉल पर कुलदीप यादव को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया।

चौथा: 12वें ओवर की पहली बॉल पर ललित यादव ने रहाणे को कॉट एंड बोल्ड किया।

पांचवां : 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल मार्श ने शिवम दुबे को वॉर्नर के हाथों कैच कराया।

छठा: 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर खलील अहमद ने अंबाती रायडु को पटेल के हाथों कैच कराया।

सातवां : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल मार्च ने जडेजा को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।

आठवां : 20वें ओवर की 5वीं बॉल पर मार्श ने धोनी को वॉर्नर के हाथों कैच कराया।

मार्श की मास्टर क्लास गेंदबाजी

मिचेल मार्श ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। मार्श को आखिरी दो विकेट 20वें ओवर में मिले। इनमें जडेजा और धोनी शामिल रहे।

धोनी-जडेजा की विस्फोटक साझेदारी

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवर्स में 38 रन की विस्फोटक साझेदारी की। दोनों ने 18 बॉल का सामना किया। इस साझेदारी को मिचेल मार्श को तोड़ा। उन्होंने जडेजा का विकेट लिया।

औसत रही चेन्नई की शुरुआत

चेन्नई की शुरुआत औसत रही। टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 49 रन ही बनाए। डेवेन कॉन्वे 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने चलता किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11...

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और दीपक चाहर।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: मिचेल सैंटनर, सुब्रान्षु संपाती, शेख रशीद, आकाश सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमान खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, मनीष पांडेय, दुबे, अभिषेक पोरेल और चेतन सकरिया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER