दिल्ली / दिल्ली में 15 रुपये में खाना, 10 में नाश्ता के प्रस्ताव को मंजूरी, दक्षिणी नगर निगम के चार जोन से शुरुआत

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति ने अपनी अटल आधार योजना को फिर से शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अंतिम अनुमोदन के बाद, लोगों को इस योजना के तहत 15 रुपए में एक थाली (भोजन की थाली) मिलेगी। प्रस्ताव में कहा गया है कि शुरुआत में इनबिल्ट किचन मोबाइल वैन के साथ 10 कियोस्क चार जोन में रखे जाएंगे ... एसडीएमसी 5x3 मीटर के नंगे स्थान उपलब्ध कराएगा।

नई दिल्ली: दिल्ली में 15 रुपये में खाना और 10 रुपये में नाश्ता देने की योजना पर मुहर लग गई है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम लोगों को अटल आहार योजना के तहत भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराएगा। सोमवार को स्थायी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया गया है। बताया गया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चार जोन के 40 स्थानों पर योजना की शुरुआत होगी। नेता सदन नरेंद्र चावला का कहना है कि इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किये जाएंगे। 

स्थायी समिति के पटल पर रखे गए प्रस्ताव में कहा गया कि अटल आहार योजना कोविड-19 की वजह से देरी से शुरू हो रही है। इस योजना को वित्त वर्ष 2019-20 में शुरू किया जाना था। बताया गया कि इस योजना के तहत 15 रुपये की थाली में दो रोटी या दो पराठे, सब्जी, रायता, चावल सहित करीब 450 ग्राम स्वच्छ भोजन मुहैया कराया जाएगा। 

योजना के तहत प्रत्येक जोन में दस कियोस्क शुरू किए जाएंगे। दस रुपये के नाश्ते में पांच पूड़ी या पराठा के साथ सब्जी और अचार मिलेगा। प्रस्ताव में कहा गया है कि नाश्ता सुबह आठ बजे से 11 बजे तक मिलेगा। दोपहर का खाना 12 बजे से लेकर तीन बजे तक मिल सकेगा।

बताया गया कि इसके लिए जल्द ही टेंडर किये जाएंगे और एक आवेदनकर्ता कम से कम पांच कियोस्क ले सकेगा। टेंडर लेने के दौरान आवेदनकर्ता को 25 हजार रुपये डिपॉजिट राशि दक्षिण निगम में जमा करानी होगी। मासिक लाइसेंस शुल्क और सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि 50 हजार रुपये होगी। 

इस संबंध में स्थायी समिति के चेयरमैन राजदत्त गहलोत और नेता सदन नरेंद्र चावला का कहना है कि अटल आहार योजना के तहत लोगों को स्वादिष्ट, स्वच्छ और सस्ता भोजन कराना मकसद है। पायलट प्रोजेक्ट के बाद इस योजना को विस्तार दिया जाएगा।