दिल्ली / एक्यूआई 347 के साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार 8वें दिन 'बेहद खराब' श्रेणी में रही

Zoom News : Nov 21, 2021, 01:51 PM
Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से निजात मिलती नजर नहीं आ रही है. रविवार को भी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता मॉनिटर, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर रविवार को भी 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा. शहर का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 347 पर पहुंच गया.

इससे पहले शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 355 पर पहुंच गया है. शुक्रवार को यह आंकड़ा 370 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है. वहीं पड़ोसी जिले गाजियाबाद (346), गुड़गांव (348) और नोएडा (357), ग्रेटर नोएडा (320) और फरीदाबाद (347) में भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी थी.

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

निर्माण कार्यों पर लगाई गई

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए आपातकालीन उपायों की घोषणा की गई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा था कि 21 नवंबर तक सरकारी विभागों के लिए 100 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम होगा. इसी के साथ राजधानी दिल्ली में निर्माण कार्यों और तोड़फोड़ पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER