Corona Effect / कोरोना काल की हवाई यात्रा, प्लेन से निकलते ही हाथ पर क्यों लग रही मुहर

NavBharat Times : May 25, 2020, 03:35 PM
Coronavirus: कोरोना वायरस के इस दौर में सफर पहले जैसा बिल्कुल नहीं रहा है। सोमवार से शुरू हुए हवाई सफर को ही ले लीजिए। फ्लाइट से एयरपोर्ट पर जब यात्री उतर रहे थे तो बाहर जाने से पहले उनके हाथ पर एक मुहर लगाई जा रही थी। ऐसा आज से पहले कभी देखने को नहीं मिला। नीले रंग की यह मुहर इस बात का प्रूफ थी कि किसको कितने दिन होम क्वारंटाइन में रहना है।

एयरपोर्ट से निकलने से पहले स्टैंप

यात्रियों के हाथ पर यह स्टैंप फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट परिसर पर ही लग रही। हर राज्य ने आ रहे यात्रियों के लिए अलग नियम बनाए हैं। कहीं 7, कहीं 10 और कहीं 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जा रहा। जैसे दिल्ली आने वाले लोगों में अगर लक्षण नहीं मिलते हैं, तो उन्हें क्वारंटीन नहीं किया जाएगा, लेकिन सेल्फ असेसमेंट करना जरूरी होगा। लेकिन कुछ राज्यों में उड़ान के बाद पहुंचने पर होम क्वारंटीन का नियम बनाया है।

एयरपोर्ट से निकलने पर कलाई पर बड़ा-बड़ा HQ लिख दिया जाता है, जिसका मतलब है होम क्वारंटाइन। एक मुहर हाथ पर लगती है जिसपर लिखा होता है कि कितने दिन क्वारंटाइन में रहना है।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER