क्रिकेट / एक-दूसरे पर उंगली मत उठाइए: भारत के खिलाफ 5वां टेस्ट रद्द होने के बाद इंग्लैंड से पीटरसन

Zoom News : Sep 11, 2021, 09:03 AM
क्रिकेट: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कैंसिल कर दिया गया, जो आज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना था। जिस तरह से यह मैच कैंसिल करना पड़ा उसको लेकर फैन्स में काफी गुस्सा भी है। मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के जूनियर फीजियो योगेश परमार की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही इस मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे थे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मैच से पहले रात को कन्फर्म किया कि यह मैच खेला जाएगा, लेकिन मैच शुरू होने के कुछ देर पहले इसको कैंसिल घोषित कर दिया गया। टीम इंडिया के क्रिकेटरों को डर था कि मैच के दौरान खिलाड़ी भी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा सकते हैं। इस पूरे मुद्दे पर शेन वॉर्न, माइकल वॉन, केविन पीटरसन और नासिर हुसैन ने अपनी राय दी है।

कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इसको निराशाजनक तो बताया, हालांकि भारत पर उंगली उठाने से इनकार कर दिया, जो सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। उन खिलाड़ियों ने याद दिलाया कि इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका में ऐसा ही किया था। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने इस पर निराशा व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'यह बहुत बड़ी निराशा है, यह शानदार सीरीज रही।' इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा कि टेस्ट नहीं खेलने का फैसला करने के लिए भारतीय टीम पर उंगली नहीं उठानी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, 'इंग्लैंड ने कोविड-19 के डर के कारण दक्षिण अफ्रीका का दौरा छोड़ दिया था जिससे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। ऐसे में भारत की आलोचना नहीं होनी चाहिए।'

इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने ट्विटर पर लिखा, 'भारत ने इंग्लैंड क्रिकेट की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, लेकिन इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के साथ ऐसा ही किया था।' इंग्लैंड के एक अन्य पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि इस गर्मी के सीजन में दोनों टीमें अगर मैच खेल कर सीरीज को खत्म करतीं तो अच्छा होता। उन्होंने स्काय स्पोर्ट्स पर कहा, 'बायो सिक्योर माहौल और इस सीरीज के आयोजन के लिए जो कुछ भी किया गया उसे देखते हुए इसका इस तरह से खत्म होना निराशाजनक है।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER