Auto / 25 पैसे के खर्च में चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 160Km की ड्राइविंग रेंज और 499 रुपये में करें बुक

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में नित नए प्रयोग हो रहे हैं और इसी के साथ बाजार में एडवांस तकनीक से लैस मॉडल देखने को मिल रहे हैं। प्रतिस्पर्धा की इस जंग का सबसे व्यापक असर टू-व्हीलर सेग्मेंट में देखा जा रहा है। बीते दिनों eBikeGo ने घरेलू बाजार में अपनी नई स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर Rugged को लॉन्च किया था। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजे इस बाइक को दो वेरिएंट G1 और G1+ में पेश किया गया है।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में नित नए प्रयोग हो रहे हैं और इसी के साथ बाजार में एडवांस तकनीक से लैस मॉडल देखने को मिल रहे हैं। प्रतिस्पर्धा की इस जंग का सबसे व्यापक असर टू-व्हीलर सेग्मेंट में देखा जा रहा है। बीते दिनों eBikeGo ने घरेलू बाजार में अपनी नई स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर Rugged को लॉन्च किया था। आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजे इस बाइक को दो वेरिएंट G1 और G1+ में पेश किया गया है।

कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट बेहद ही कम है, और इसे चलाने के लिए महज 25 पैसे प्रति किलोमीटर तक का खर्च आएगा। यानी कि 1 रुपये में आप 4 किलोमीटर और 100 रुपये के खर्च में 400 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, इसके लिए इच्छुक ग्राहकों को महज 499 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा। कंपनी 21 नवंबर से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी।

Rugged G1 मॉडल की कीमत 79,999 रुपये और G1+ वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये तय की गई है। इन कीमतों में FAMEII सब्सिडी शामिल है। इसमें कंपनी ने 2 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जिसे रिप्लेस भी किया जा सकता है। eBikeGo का दावा है कि बैटरी को 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और इसकी रेंज लगभग 160 किलोमीटर है। इसमें 3kW की क्षमता का मोटर इस्तेमाल किया गया है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हिट करने में मदद करता है।

कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट बेहद ही कम है, और इसे चलाने के लिए महज 25 पैसे प्रति किलोमीटर तक का खर्च आएगा। यानी कि 1 रुपये में आप 4 किलोमीटर और 100 रुपये के खर्च में 400 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, इसके लिए इच्छुक ग्राहकों को महज 499 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा। कंपनी 21 नवंबर से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी।

Rugged G1 मॉडल की कीमत 79,999 रुपये और G1+ वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये तय की गई है। इन कीमतों में FAMEII सब्सिडी शामिल है। इसमें कंपनी ने 2 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जिसे रिप्लेस भी किया जा सकता है। eBikeGo का दावा है कि बैटरी को 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और इसकी रेंज लगभग 160 किलोमीटर है। इसमें 3kW की क्षमता का मोटर इस्तेमाल किया गया है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को 70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हिट करने में मदद करता है।