पंचायतीराज चुनाव 2020 / स्यार ग्राम पंचायत में हुई चुनावी हलचल तेज, video

Zoom News : Jan 16, 2020, 05:43 PM
ग्राम पंचायत की तारीख करीब आने के साथ ही गावों में चुनावी हलचल तेज हो गई है हरकोइ गांव के विकास और प्रत्याशी को लेकर असमंजस में दिखाइ दे रहा हैै.... कि कैसा उम्मीदवार चुना जाये जो गांव के विकास के लिए बेहतर हो....गांव में बहोत सारी समस्याऐं हैं जिन्हें पुरा करना जरुरी है.... तों हम निकल गये गाव की गलियों में गांव के हालात का जायज़ा लेने कि इस बार गांव वाले क्या देखकर वोट देने वाले है.....

स्यार ग्राम पंचायत में चार गांव आते है और ये सरवाण की ग्राम पंचायत है यहां सभी गांवों की कहानी एक जैसी ही है..... ना सड़क का पता ना लाईट का भरोसा बस ये एक साधारण गांव है जहां लोग 21वीं सदी में भी बिना किसी सहूलियत के जी रहे हैं.....यहां बैठे गांव वालों से जब हमने बात की तो कई समस्याऐं निकल कर सामने आइ.....

किसान के पास दो ही चीज़ होती है पहली उसकी खेती और दूसरा उसके पशु और यहां दोनों में ही समस्याऐं हैं खेती के लिए पानी नहीं है और पशु के लिए गोशाला.....गांव से करीब ही बीसलपुर बांध है उसके बावजूद यहां पानी की समस्याऐं आम हैं और गांव में सैकड़ों एकड़ गोचर भूमी है लेकिन गोशला के लिए कुछ नहीं......गांव वाले इस बार ऐसा सरपंच चाहते है जो इनकी दोनो ही समस्याओं को दूर करे......  

आइये अब आपको गांव के खेल मैदान से भी रुबरु करा देते है ये है इस ग्राम पंचायत का खेल मैदान इसकी हालत देख के लगता है आखिर इसे क्यो खेल मैदान बना रखा है ये तो गोशाला के लायक भी नहीं है..... जहां सरकारें खेल और योगा के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है वहीं इन जैसे गावों में बच्चे खेलने के लिए परेशान है लेकिन करें भी तो क्या...पिछले 5 सालों में विकास के नाम पर इन गांव वालों के साथ सिर्फ धोके के अलावा कुछ नहीं हुआ है...इसी लिए गांव वाले इस बार ऐसा सरपंच चुनना चहते है  जो गांव के विकास के लिए काम करे...... 

गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ भी कमी लोग उठा पा रहे हैै लोग अनपड़ है जिसकी वजह से ये सरकारी योजनाओं को जानते तो है लेकिन उसका फायदा कैसे उठाया जाये ये जानना उनके लिए थोड़ा मुश्किल है....गावों में टूटे फूटे कच्चे मकान है जिसे ये गांव वाले प्रधानमंत्री अवासीय योेजना के तहत बनवाना चाहते है जिसके लिए कई बार प्रयास भी किये लेकिन नही हो सका....अब गांव वाले ऐसा प्रत्याशी चाहते है जो जितने के बाद इनकी समस्याओं को सुलझा सके......

गांव की दुरदशा बेहद खराब है....सड़क, पानी, लाईट समेत मूलभूत सभी सुविधाओं की कमी साफ दिखाइ दे रही है यहां......लगातार दूसरी बार सामान्य महिला सीट होने की वजह से पिछली बार की सरपंच इस बार भी दाव आज़मा रहीं हैं इनके साथ ही गांव की कई अन्य महिलाऐं भी चुनावी मैदान में नज़र आयेंगी हमने पिछली बार सरपंच रही महिला से बात कर उनसे पुछने की कोशिश कि की आखिर गांव में वैसा विकास क्यों नही हो पाया जैसा जनता चहती थी.......लेकिन उनसे हमारी बात नहीं हो सकी... लेहाज़ा हमने दूसरे प्रत्याशियों से बात कर आने वाले चुनावो की रणनीती जानने की कोशिश की..........


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER