
विक्रांत सिंह शेखावत
- भारत,
- 09-Feb-2025,
- (अपडेटेड 09-Feb-2025 01:12 PM IST)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। इंग्लिश टीम 3 बदलाव के साथ उतरी है। मार्क वुड, गॉस एटकिंसन और जिमी ओवरटन की वापसी हुई है। वहीं, भारतीय टीम में विराट कोहली की वापसी हुई है। साथ वरुण चक्रवर्ती डेब्यू कर रहे हैं।कोहली के लिए यशस्वी जायसवाल को बाहर किया गया है, जबकि कुलदीप यादव को आराम दिया गया है। फिलहाल, भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। भारतीय टीम ने 2007 से इस मैदान पर 7 मैच खेले और एक भी नहीं गंवाया। टीम को यहां आखिरी हार 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी।19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है। इसी सीरीज से प्लेइंग कॉम्बिनेशन तय करना होगा। पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दिया। वहीं, विराट कोहली घुटने में सूजन की वजह से नहीं खेल सके थे। हालांकि, मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा था कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।गिल ने कहा- 'उनकी (कोहली) चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने बुधवार को अच्छा अभ्यास किया था, लेकिन गुरुवार की सुबह उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वे निश्चित रूप से दूसरे वनडे में वापसी करेंगे।प्लेइंग इलेवनभारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा,हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।इंग्लैंडः फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेत, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद।वरुण चक्रवर्ती का डेब्यूस्पिनर वरुण चक्रवर्ती दूसरे वनडे मुकाबले से इस प्रारूप में डेब्यू करेंगे। वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद अंतिम समय में उन्हें वनडे टीम में जगह दी गई थी। वरुण पहले मैच में नहीं खेले थे, लेकिन उन्हें अब डेब्यू करने का अवसर मिल गया। टॉस से पहले वरुण को अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने डेब्यू कैप पहनाई।टॉस का रोल और पिच रिपोर्टकटक की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। इस मैच में भी स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है। बाराबाती स्टेडियम में अब तक 19 मैच हुए। पहले बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 7, वहीं बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 12 मुकाबले जीते। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चुन सकती है।यहां फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 226 रन है। स्टेडियम में आखिरी मैच 2019 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच ही खेला गया। जिसे भारत ने 4 विकेट से जीता था।वेदर अपडेटकटक में रविवार को बारिश की आशंका बिल्कुल नहीं है। दूसरा वनडे भी डे-नाइट खेला जाएगा। इस दिन यहां का टेम्परेचर 33 डिग्री से कम और रात में 19 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।