- भारत,
- 25-Feb-2020 12:43 PM IST
- (, अपडेटेड 25-Feb-2020 12:59 PM IST)
बॉलीवुड डेस्क | बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके फोटो हो या वीडियो इंटरनेट पर आते ही सुर्खियों में छा जाता है। हाल ही में मलाइका 'मिस डीवा 2020' इवेंट का हिस्सा बनीं। इस दौरान एक्ट्रेस टैंगरीन कलर के हाई स्लिट गाउन में नजर आईं। एक्ट्रेस इस आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं। मलाइका (Malaika Arora) ने इस आउटफिट में फोटोशूट भी करवाया। एक्ट्रेस ने फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की। मलाइका की इन तस्वीरों पर यूं तो फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और उनकी फोटो पर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) का कमेंट खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की इन तस्वीरों पर फराह खान (Farah Khan) ने मजाक में कमेंट करते हुए कहा, "कमीनी आज रात की गेम पार्टी में इस ड्रेस को पहनना।" फराह खान के इस कमेंट पर फैन्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, मलाइका अरोड़ा का ये गाउन फैशन डिजाइनर Georges Chakra द्वारा डिजाइन किया गया है। एक्ट्रेस अपने इस गाउन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, तो इन दिनों एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर (India's Best Dancer Video)' को जज कर रही हैं। इस शो में उनके साथ टैरेंस लुइस और गीता कपूर भी जज के तौर पर नजर आ रहे हैं।
